scorecardresearch
 

दिल्ली के रण ने पकड़ी रफ्तार, AAP-BJP के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पर्चा भरा. कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित के आने बाद ये सीट हाई प्रोफाइल हो गई है. मनोज तिवारी ने कहा कि शीला दीक्षित के मैदान में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन टक्कर में मजा आएगा. इस सीट से आम आदमी पार्टी केवरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं. विरोधियों पर वार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि एक ने दिल्ली का पहले कूड़ा किया और दूसरा अब कर रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में मनोज तिवारी का रोड शो (फोटो-आजतक)
दिल्ली में मनोज तिवारी का रोड शो (फोटो-आजतक)

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को दिल्ली में बेहद गहमागहमी भरा दिन रहा. सोमवार को आम आदमी पार्टी के 6 कैंडिडेट ने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के 3 उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा है. कांग्रेस भी ताल ठोंककर मैदान में आ गई है. दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने कहा कि मुकाबला किसी से भी हो टक्कर देंगे और जीतेंगे. कांग्रेस सोमवार को 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

कच्ची कॉलोनियों को पक्का करेंगे-राघव चड्ढा

आम आदमी के दक्षिणी दिल्ली से प्रत्याशी और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव चड्ढा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के इस बार के लोकसभा चुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में दिल्ली के सबसे युवा प्रत्याशी राघव चड्ढा ही हैं. आज तक से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का कराना हमारा लक्ष्य है. लेकिन दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना हमारे लिए बेहद अहम है.

Advertisement

राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने 70 सालों से काम नहीं किया. जबकि आम आदमी पार्टी ने ना सिर्फ काम किया बल्कि लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए अभी भी तत्पर है. राघव चड्ढा का मानना है कि अगर वह सांसद चुने जाते हैं तो दिल्ली सरकार के द्वारा किए जा रहे कामों उन्हीं विकास कार्यों को और आगे ले जाया जायेगा.

राघव चड्ढा ने कहा कि यह चुनाव वह नहीं खुद नहीं बल्कि दक्षिणी दिल्ली के लोग ही उनके लिए लड़ रहे हैं. आम जनता ही चंदा इकट्ठा कर रही है और आम जनता ही उनके लिए प्रचार कर रही है.

बीजेपी के 3 उम्मीदवारों का नामांकन

उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पर्चा भरा. कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित के आने बाद ये सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. मनोज तिवारी ने कहा कि शीला दीक्षित के मैदान में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन टक्कर में मजा आएगा. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं. विरोधियों पर वार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि एक ने दिल्ली का पहले कूड़ा किया और दूसरा अब कर रहा है.

Advertisement

मनोज तिवारी के नामांकन में एक्टर सपना चौधरी भी शामिल हुईं. सपना चौधरी ने कहा कि इस सीट पर लड़ाई जबरदस्त है लेकिन जबरदस्त लड़ाई जीतने का मजा ही कुछ और है और इस सीट से मनोज तिवारी ही जीतेंगे.

वहीं चांदनी चौक सीट से बीजेपी की तरफ से डॉक्टर हर्षवर्धन ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले हर्षवर्धन ने अपने ऑफिस में हवन और पूजा की उसके बाद रोड शो किया. हर्षवर्धन के रोड शो में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. इस सीट पर बीजेपी के डॉक्टर हर्षवर्धन, कांग्रेस की तरफ से जय प्रकाश अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज गुप्ता के बीच मुकाबला है.

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. प्रवेश वर्मा ने नामांकन से पहले रोड शो किया और जनता से अपने लिए वोट मांगे. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को पर्चा नहीं भरा. वो 23 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

मुकाबला किसी से भी हो जीतेंगे-शीला दीक्षित

दिल्ली में कांग्रेस विजय की जिम्मेदारी संभाल रही 82 साल की शीला दीक्षित ने कहा कि मुकाबला चाहे जिससे भी हो वो लड़ेंगी और जीतेंगी. मनोज तिवारी की चुनौती पर बोलते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि ये अच्छी बात है उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगी, जैसी भी टक्कर हो हम उसका सामना करेंगे और चुनाव जीतकर आएंगे.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से 1998 में वह पहली दफा चुनाव लड़ी थीं, मेरे लिए यहां से दिल्ली में राजनीतिक परिचय शुरू हुआ था, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे वहां से फिर से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने सोमवार को अपने 6 कैंडिडेट के नाम की घोषणा की.

शीला ने दावा किया कि यदि वह जीतीं तो वह इलाके के विकास पर ध्यान देंगी ताकि लोगों का जीवन ज्यादा सुरक्षित हो जाए. शीला दीक्षित ने मनोज तिवारी और दिलीप पांडे पर कहा कि चुनौती बेशक है मगर राजनीति में जब चुनौती हो तो अच्छा लगता है क्योंकि वह चैलेंज बन जाती है. बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव 12 मई को होगा. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement