scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव में कानूनी समस्याओं से निपटेगी AAP के वकीलों की फौज

आम आदमी पार्टी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में कानूनी प्रक्रियाओं को संभालने के लिए लीगल सेल से एक वकील को केंद्रीय स्तर पर इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है, जो सेंटर ऑफिस में बैठकर पूरी दिल्ली में होने वाली कानूनी प्रक्रियाओं पर नजर रखने का काम करेगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

लोकसभा चुनाव में कानूनी समस्याओं से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी की लीगल सेल को अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी दफ़्तर में शनिवार को वकीलों के साथ हुई बैठक के दौरान चुनाव प्रचार से संबंधित मामलों पर खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

आम आदमी पार्टी ने हर विधानसभा में एक-एक वकील को इंचार्ज के रूप में तैनाती किया है, जो विधानसभा स्तर पर सारी कानूनी प्रक्रियाओं पर नजर रखेंगे. आम आदमी पार्टी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में कानूनी प्रक्रियाओं को संभालने के लिए लीगल सेल से एक वकील को केंद्रीय स्तर पर इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है, जो सेंटर ऑफिस में बैठकर पूरी दिल्ली में होने वाली कानूनी प्रक्रियाओं पर नजर रखने का काम करेगा.

इसके अलावा सातों संसदीय क्षेत्रों के लिए एक-एक वकील लोकसभा इनचार्ज के रूप में तैनात किया गया है, जो लोकसभा से जुड़ी सारी कानूनी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. दरअसल, दिल्ली के कोने-कोने में चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्टार प्रचारकों की सभाओं का आयोजन किया जाएगा. इन सभी इंचार्ज को अपने क्षेत्र में सभी नेताओं और स्टार प्रचारकों की सभाओं से जुड़ी कानूनी अनुमति लेने और बाकी कानूनी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी निभानी होगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि चुनाव के मद्देनजर भाजपा, केंद्रीय कानूनी संस्थानों की शक्तियों का दुरुपयोग कर परेशान करने की कोशिश करेगी. इसलिए इन समस्याओं से निपटने के लिए पार्टी ने केंद्रीय स्तर पर, लोकसभा स्तर पर और विधानसभा स्तर पर लीगल सेल के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की है. गौरतलब है कि दिल्‍ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे. दिल्‍ली में छठे चरण यानी 12 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.

Advertisement
Advertisement