scorecardresearch
 

केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने BJP सांसदों को बताया गुंडा, मवाली

जैन ने कहा कि एक तरफ गुंडे मवाली बदमाशों को सांसद बनाकर देख लिया आपने, इधर ऑक्सफोर्ड से पढ़ी लिखी आतिशी हैं जो दिल्ली सरकार में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
X
दिल्ली सरकार में मंत्री
दिल्ली सरकार में मंत्री

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रचार के साथ साथ बयानबाजी भी तेज कर दी है. मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के कोंडली में लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगने पहुंचे अरविंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीजेपी सांसदों को गुंडा मवाली तक कह दिया. जैन यहां कच्ची कॉलोनियों में अलग- अलग निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूर्ण राज्य के मुद्दे पर जनता से वोट देने की अपील भी की.

दिल्ली में सत्ता के 4 साल पूरी कर चुकी आम आदमी पार्टी सरकारी आयोजनों के जरिए लोगों से वोट मांग रही है. इसी सिलसिले में जब मंत्री सत्येंद्र जैन पूर्वी दिल्ली की उम्मीदवार आतिशी के लिए वोट मांगने कोंडली विधानसभा पहुंचे तो भाषण देते हुए उन्होंने बीजेपी सांसदों को गुंडा मवाली बदमाश तक कह दिया. सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "इस बार ये (बीजेपी) पार्षद चुनाव की तरह सांसद उम्मीदवार भी बदल देंगे. अगर बीजेपी कहती है कि सांसद इसलिए बदल रहे हैं क्योंकि उनके सांसद नालायक हैं, तो बीजेपी ही नालायक है."

Advertisement

आगे लोगों से वोट देने की अपील करते हुए जैन ने कहा कि "एक तरफ गुंडे मवाली बदमाशों को सांसद बनाकर देख लिया आपने, इधर ऑक्सफोर्ड से पढ़ी लिखी आतिशी हैं जो दिल्ली सरकार में काम कर चुकी हैं. लोकसभा में दिल्ली की जनता के मुद्दे उठाने वाले लोग चाहिए."

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से आतिशी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा अबतक आम आदमी पार्टी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों ने से 6 सीटों  पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने 2018 लोकसभा चुनाव में पूर्ण राज्य को अहम मुद्दा बनाया है.

Advertisement
Advertisement