दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2019 के 6वें चरण के तहत वोटिंग है. राज्य में सुरक्षित वोटिंग के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बार्डर से लेकर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है. दिल्ली की सुरक्षा के लिए 61 हजार पुलिस कर्मियों के अलावा 47 कंपनी पैरा मिलिट्री फोरेस के जवान और 13 हजार होम गार्ड को तैनात किया गया है.
दिल्ली के तमाम बार्डर पर पुलिस की निगाहे हैं. दिल्ली में के करीबी तमाम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ साथ पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. सभी जवान दिल्ली के अंदर आने वाली सभी गाड़ियों की सघन जांच कर रहे हैं. सभी गाड़ियों की जांच इसलिए की जा रही है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
Delhi-Haryana Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट
दिल्ली में इस बार कुल 13819 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें से 450 सवेंदनशील हैं और 16 अतिसवेंदलशील हैं. इन 450 बूथों पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज की ज्यादा तैनाती की गई है. होम गार्ड की जिम्मेदारी बूथों के अंदर मतदाताओं को संभालने और उन्हें गाईड करने की है.
बॉर्डर इलाकों में कड़ी सुरक्षा
दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर इलाकों और जहां पर मतदान केंद्र है, वहां पुलिस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. इसके अलावा आतंकी हमले से निपटने के लिए भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. स्वैट टीम को कई संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया है. इस बार पुलिस पिछले चुनाव के लिहाज से ज्यादा सतर्क नजर आ रही है. यही वजह है कि पुलिस ने सुरक्षा कर्मी भी पिछली बार के मुकाबले ज्यादा तैनात किए गए हैं.
Lok Sabha Election 2019 Live: छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग शुरू
वीआईपी नेताओं की साख दांव पर
पूर्वी दिल्ली
पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट पर क्रिकेटर गौतम गंभीर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस पार्ट की ओर से अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी चुनावी मैदान में सामने हैं.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली
इस सीट पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित चुनावी मैदान में सामने हैं. उनके सामने बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी हैं. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से दिलीप पांडेय को टिकट दिया है.
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर गायक हंसराज हंस चुनाव लड़ रहे हैं. हंसराज हंस ने 2009 में शिरोमणि अकाली दल से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. पांच साल बाद, 2014 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली. फिर 10 दिसंबर 2016 को भाजपा में शामिल हो गए.
दक्षिण दिल्ली
इस सीट पर बीजेपी की तरफ से रमेश बिधूड़ी उम्मीदवार हैं. बिधूड़ी अभी इस सीट से सांसद हैं. वहीं कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से राघव चड्ढा चुनावी मैदान में हैं. 2014 में बिधूड़ी ने देवेंदर सहरावत को 1,07,000 के मतों से हराया था.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर