प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल के गठबंधन को महामिलवाटी बताया और कांग्रेस की भी आलोचना की.
प्रधानमंत्री मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन पर आतंकवाद के मुद्दे पर सपा-बसपा गठबंधन को घेरा. उन्होंने कहा, 'आतंक से निपटना सपा और बसपा के बस की बात नहीं है. आज 8 लोग चुनाव लड़ रहे हैं वो कहते हैं हम प्रधानमंत्री बनेंगे, 20 सीटों पर लड़ने वाले भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. ये तो वो लोग हैं जो गली के गुंडे तक पर लगाम नहीं लगा पाते, आतंकवाद पर क्या लगाम लगाएंगे.?'
कांग्रेस हटाएगी देशद्रोह कानून
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस कहती है कि वो हमारे सैनिकों को मिला सुरक्षा कवच, उनको मिला विशेष कानून ही हटा देगी. कांग्रेस कह रही है कि वो देशद्रोह का कानून ही हटा देगी.'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सुरक्षाबलों के खिलाफ होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस चाहती है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े होने का नारा लगाने वाले, मां भारती को गाली देने वाले, नक्सलियों को मदद देने वाले, हमारे वीर जवानों को पत्थर मारने वाले मौज में रहें और जान हथेली पर रखने वाले हमारे वीर जवान, कोर्ट कचहरी में केस भुगतते रहें.'
यहां टोंटी तक को नहीं छोड़ते
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'ये लोग दिल्ली में सिर्फ इसलिए सरकार बनाना चाहते हैं जिससे उनके परिवारों और उनके करीबियों को फिर से लूट-खसोट करने का लाइसेंस मिल सके. कोई कोयला खाएगा, कोई सेना के साजो-सामान में लूट करेगा. यहां तो ऐसे लोग हैं जो ईंट-पत्थर, बालू-रेत, और यहां तक की टोंटी तक को नहीं छोड़ते.'
मोदी की जाति गरीबी
जाति के मुद्दे विपक्ष को घेरते हुए मोदी ने कहा, 'जो लोग मोदी की जाति जानने चाहते हैं, वो लोग सुन लें. मोदी की एक ही जाति है गरीब. गरीबी से ही निकलकर मैं यहां पहुंचा हूं. गरीबी ही मेरी प्रेरणा रही है.'
भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मजबूत सरकार है, तभी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो पाया है. हर तरह के कानून बनाकर हमने भ्रष्टाचारियों का जीना मुश्किल कर दिया है. भ्रष्टाचारियों की संपत्ति, चाहे वो देश में हो या विदेश में, उसे पूरी तरह जब्त करने वाला कानून आपके इस चौकीदार ने बनाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया. पीएम मोदी ने कहा, 'आप सोचिए एक भ्रष्टाचारी बैंकों से और सरकार में बैठे हुए लोगों की मदद से, फ़ोन कॉल बैंकिंग से हमारे देश के गरीबों का 9 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करके भागा था. आपके इस चौकीदार ने वो जितने रूपये लेकर भागा था, उससे सवा गुना कीमत की उसकी संपत्ति जब्त कर ली.'
देश को बुलंद सरकार देने का चुनावप्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया किया कि उनकी सरकार बुलंद सरकार है. उन्होंने कहा, 'ये चुनाव सिर्फ किसी सीट का, किसी को सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है बल्कि ये देश में एक बुलंद सरकार देने का चुनाव है. यही कारण है कि देश आज राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखने वाली सरकार केंद्र में चाहता है.'
बता दें लोकसभा चुनाव 2019 में 7वें चरण के तहत इस संसदीय सीट पर 19 मई को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर.