scorecardresearch
 

केंद्रीय बलों की तैनाती पर TMC का सवाल, क्या बंगाल में आपातकाल की घोषणा हो गई?

पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता के लागू रहने तक केंद्रीय बलों की तैनाती की भाजपा की मांग पर तृणमूल कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग से पूछा, ‘‘क्या राज्य में आपातकाल की घोषणा हो गई है.’’

Advertisement
X
डेरेक ओ ब्रायन (फाइल फोटो)
डेरेक ओ ब्रायन (फाइल फोटो)

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा एक बड़ा मुद्दा रहा है. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने बार-बार एक दूसरे पर राज्य में हिंसा करवाने का आरोप लगाया है. लेकिन चुनाव के बाद भी राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती पर तृणमूल कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.  

पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता के लागू रहने तक केंद्रीय बलों की तैनाती की भाजपा की मांग पर तृणमूल कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग से पूछा, ‘‘क्या राज्य में आपातकाल की घोषणा हो गई है.’’

बता दें कि 22 विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और अगर किसी बूथ पर वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान सही नहीं मिलता तो उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती की जाए और उनका मिलान ईवीएम के नतीजों से किया जाए. लेकिन चुनाव आयोग इसके लिए तैयार नहीं हुआ. सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने निर्वाचन आयोग के सामने केंद्रीय बलों की तैनाती का मुद्दा उठाया और मांग की कि इस पर आयोग कार्रवाई करे.

Advertisement

सूत्रों के  मुताबिक, डेरेक ओ ब्रायन ने निर्वाचन आयोग से कहा, ‘‘भाजपा के मंत्री ने घोषणा की कि केंद्रीय बल बंगाल में एक और सप्ताह रहेंगे. क्या भाजपा ने बंगाल में आपातकाल की घोषणा कर दी है? केंद्रीय बलों के छद्म रूप में भाजपा-आरएसएस के सदस्य नागरिकों को प्रताड़ित कर रहे हैं. बंगाल के लिए विशेष नियम क्यों? यह स्वीकार नहीं है.’’

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 19 मई को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भाजपा चिंतित है कि मतदाताओं को डराया-धमकाया गया और असल मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘इन मुद्दों से निपटने के लिए भाजपा आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग करती है.’’राज्य में 25 मई तक आचार संहिता लागू रहेगी.

Advertisement
Advertisement