भोपाल से कांग्रेस का लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को पहली बार भोपाल पहुंचे हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बताई. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल से चुनाव लड़ने आते हैं तो उनका स्वागत है.
जब उनसे पूछा गया कि 16 साल बाद अब आप एक नई भूमिका में हैं. खुद के लिए वोट मांगने निकलेंगे. कितने तैयार हैं इस भूमिका के लिए तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'राजनीतिक व्यक्ति तो वोट मांगता ही रहता है खुद के लिए मांगे या दूसरों के लिए मांगे इसमें क्या फर्क है'.
आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने आखिरी चुनाव साल 2003 में लड़ा था और उसके बाद अब सीधे 2019 में वो चुनाव लड़ने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह राघोगढ़ और राजगढ़ से चुनाव लड़ते आए हैं. यह पहली बार है जब दिग्विजय भोपाल से अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
उनसे एक सवाल में एक नए शहर और माहौल के बारे में पूछा गया तो दिग्विजय ने बताया कि भोपाल उनके लिए नया नहीं है. उन्होंने कहा कि 'भोपाल शहर में वो 1977 में पहली बार आए थे जब वो विधायक थे और तब से लेकर आज तक उनके संबंध भोपाल के लोगों के साथ रहे हैं. सिंह ने कहा कि उनका और भोपाल का पिछले 40 सालों का संबंध है.
हालांकि दिग्विजय सिंह से जब यह पूछा गया कि वो खुद चुनाव में खड़े हैं तो ऐसे में वो खुद के लिए वोट मांगेंगे या देश-प्रदेश में घूम कर पार्टी के लिए भी प्रचार करेंगे तो दिग्विजय ने कहा कि ये सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. जैसी परिस्थितियां बनेंगी वैसा करेंगे. भोपाल में भी समय देंगे और जहां मांग होगी वहां भी जाएंगे.
'धर्म पर किसी से सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं'
एक खास बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने विरोधियों पर भी तीखा हमला किया. जब उनसे पूछा गया कि उनके विरोधी और खासतौर से बीजेपी नेता उनके ऊपर पाकिस्तान परस्त होने का आरोप लगाते हैं. उनके चुनाव लड़ने पर पाकिस्तान में मिठाई बंटने वाले बयान देते हैं तो दिग्विजय ने कहा कि वो ऐसे प्रश्नों का उत्तर देना ज़रूरी नहीं समझते, लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा कि उन्हें अपने धर्म पर पूरा यकीन है और इसके लिए उन्हें किसी से सर्टिफिकेट की ज़रूरत नही है.
मोदी आएं तो उनका स्वागत
लोकसभा चुनाव में भोपाल से दिग्विजय सिंह के सामने उम्मीदवार कौन होगा, इस पर भले ही बीजेपी में माथापच्ची चल रही है लेकिन दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि उनके सामने भोपाल से यदि पीएम मोदी चुनाव लड़ें तो इस पर दिग्विजय ने हंसते हुए कहा कि 'उनका स्वागत है.'