scorecardresearch
 

चुनाव जीतने वाले सनी देओल ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कहा था- 'इस बारे में नहीं जानता'

बालाकोट स्ट्राइक चुनाव जीतने में मददगार होगा या देश को जोड़ने का कारगर तरीका है, इस सवाल पर सनी देओल ने कहा कि कौन सा स्ट्राइक? फिर पत्रकार ने बताया कि सरकार ने बालाकोट स्ट्राइक किया था. इस पर सनी देओल ने कहा कि देखिए मुझे इतनी चीजों के बारे में पता नहीं है.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार करते सनी देओल (PTI)
चुनाव प्रचार करते सनी देओल (PTI)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने फिल्म अभिनेता सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने धमाकेदार अंदाज़ में जीत हासिल की है. सनी देओल जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए थे. सनी की जीत के बाद वो बयान भी वायरल हो रहा है जब उन्होंने एक रैली के दौरान बालाकोट स्ट्राइक के बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर की थी.

सनी ने रैली के दौरान एक पत्रकार के साथ बातचीत में ये बात कही थी. उन्होंने कहा था, 'मैं देश की सेवा करने आया हूं. मैं यहां जीतूंगा तो लोगों की सेवा करूंगा. क्योंकि लोग अक्सर कहते हैं कि राजनेता कुछ काम नहीं करते हैं...तो मैंने भी सोचा कि मैं भी जाकर देखूं कि क्यों नहीं कर सकते. इरादा सही हो तो सब कुछ हो सकता है.'

Advertisement

जब पत्रकार ने यह पूछा कि आपको लगता है कि बालाकोट स्ट्राइक चुनाव जीतने में मददगार होगा या देश को जोड़ने का कारगर तरीका साबित होगा तो सनी देओल ने कहा था कि कौन सा स्ट्राइक? फिर पत्रकार ने बताया कि मोदी सरकार ने बालाकोट स्ट्राइक किया था. इस पर सनी देओल ने कहा था कि देखिए मुझे इतनी चीजों के बारे में पता नहीं है. मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं यहां चुनाव लड़ने आया हूं, जीत जाऊंगा, फिर आपके साथ बाकी सारी चीजों पर बात करूंगा. फिलहाल मैं चाहता हूं कि यहं से जीतकर देश की सेवा करूं.

हालांकि कुछ दिनों बाद सीनियर जर्नलिस्ट श्वेता सिंह ने सनी देओल से पूछा था, क्या आपको बालाकोट विवाद के बारे में सचमुच नहीं पता है, या उस वक्त परिस्थितियां ऐसी थीं? एक्टर से नेता बने सनी देओल ने कहा, "ऐसा हो ही नहीं सकता कि नहीं मालूम हो. बस जिस वक्त ये सवाल पूछा गया उसी वक्त पापा से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. पापा से जुड़े उस सवाल के चलते मेरा दिमाग थोड़ा खराब हो गया था. जाट हूं तो दिमाग थोड़ा घूम गया था.

View this post on Instagram

#mom #mommyandme #happiness #love

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on

Advertisement

सनी देओल ने कहा था कि उस वक्त वह थोड़ा खो गए थे. उनसे कुछ अनाप-शनाप हो गया था. इसके बाद श्वेता ने सनी देओल से बालाकोट को लेकर उनके विचार पूछे, जिस पर सनी ने कहा, "मैं तो मानता हूं कि दुश्मन कुछ करेगा तो उसको उड़ाना जरूरी है."

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement