scorecardresearch
 

चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव, कोलकाता CP समेत कई अफसरों का किया तबादला

आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल चन्द्र पुनेठा को तत्काल हटाने के आदेश देने के साथ आयोग ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर समेत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कई करीबी कई पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है.

Advertisement
X
ममत बनर्जी के करीबी अफसरों का तबादला
ममत बनर्जी के करीबी अफसरों का तबादला

Advertisement

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दो बड़ी कार्रवाई की. पहला आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल चन्द्र पुनेठा को तत्काल हटाने के आदेश देने के साथ आयोग ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर समेत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कई करीबी माने जाने वाले कई पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है.

दरअसल, चुनाव आयोग के पास आंध्र के मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेठा के खिलाफ राजनीतिक पक्षपात की शिकायतें मिली थी. इसके बाद आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि 6 अप्रैल को सवेरे 11 बजे तक पुनेठा का तबादला गैर चुनावी ज़िम्मेदारी वाले ओहदे पर कर दिया जाय. बाकी कार्रवाई जांच की पूरी रिपोर्ट आने के बाद होगी.

anuj_040519105750.jpgकोलाकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा का तबादला

इसके अलावा कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह राजेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है. बता दें, सीबीआई के खिलाफ धरने के दौरान अनुज शर्मा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हर समय मौजूद थे. अनुज शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी.

Advertisement

ec-1_040519105935.jpg

कोलकाता पुलिस कमिश्नर के अलावा ममता के एक और करीबी बिधाननगर के पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है. नटराजन रमेश बाबू को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. साथ ही बीरभूम और डायमंड हार्बर के एसपी का भी तबादला कर दिया गया है. अवन्नू रविंद्रनाथ को बीरभूम और श्रीहरि पांडेय को डायमंड हार्बर भेजा गया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement