scorecardresearch
 

EC की CM योगी को हिदायत, सेना का चुनावी औजार के रूप में ना करें उल्लेख

निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके भारतीय सेना को 'मोदीजी की सेना' वाले बयान पर हिदायत देते हुए कहा है कि वह भविष्य में सेना का उल्लेख राजनीतिक और चुनावी औजार के रूप में ना करें.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो- इंडियाटुडे)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो- इंडियाटुडे)

Advertisement

भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिदायत दी है. निर्वाचन आयोग ने सीएम योगी से कहा है कि वह भविष्य में सेना का उल्लेख राजनीतिक और चुनावी औजार के रूप में ना करें. ‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर सीएम योगी की सफाई से आयोग संतुष्ट नहीं हुआ. आयोग ने कहा कि आइंदा अपने भाषण या बयान या फिर टीका टिप्पणी में सेना का जिक्र करते वक्त सावधानी बरतें!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के बिसाहड़ा गांव में सोमवार को एक रैली की थी. रैली में सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ बताया था. इससे बाद उनके इस बयान पर खूब सियासी बयानबाजी हुई. इस पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने योगी आदित्यनाथ के भाषण की कॉपी मंगवाई थी. साथ ही आयोग ने उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से इस पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था.

Advertisement

सीएम योगी ने दिया था ये बयान

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद की रैली में कहा, ‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है. यह अंतर है. कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए जी का इस्तेमाल करते हैं, मगर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार आतंकियों के कैंप पर हमले कर उनका कमर तोड़ती है’.

वहीं, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के द्वारा न्याय योजना पर की गई टिप्पणी को भी आचार संहिता का उल्लंघन माना. राजीव कुमार के जवाब से असंतुष्ट निर्वाचन आयोग ने उन्हें भविष्य में सावधान रहने की चेतावनी दी. 

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement