लंदन में EVM हैकिंग के दावे के बीच कांग्रेस ने कहा है कि वे चाहते हैं कि ईवीएम को फुलप्रूफ बनाया जाए. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज कहा कि इस समय दुनिया में कुछ देश ही हैं जहां EVM बचा है. जो देश इसका प्रयोग करते थे, उन्होंने भी इसे अब बन्द कर दिया. हैकर के दावे पर सिंघवी ने कहा कि ये गंभीर हैं. चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए.
VVPAT का इस्तेमाल 50% हो
सिंघवी ने कहा कि हम चाहते हैं चुनाव फिर से पेपर बैलट पर हो. लेकिन इतनी जल्दी नहीं जा सकते. इसलिए हम EVM को फुलप्रूफ बनाने की मांग कर रहे हैं. अभी VVPAT का सिर्फ 1 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा. हम मांग कर रहे हैं कि VVPAT के बड़े सैम्पल यानि 50% जांच होना चाहिए. EVM का दुरुपयोग आंशिक मशीनों में किया जाता है. इतना भयानक संदेह है तो उसको दूर करना चाहिए. इससे देश आश्वस्त होगा.
आई, मी, माइसेल्फ वाली मोदी सरकार
इससे पहले जेटली और जावड़ेकर के बयान पर सिंघवी ने कहा कि इस बार लड़ाई मोदी बनाम भारत है. मोदी के ठग-बंधन और जन-बंधन के बीच लड़ाई है. मोदी सरकार आई, मी, माइसेल्फ वाली है. सिंघवी ने बताया कि जावड़ेकर ने कहा था कि मोदी के बाद अराजकता होगी. अहंकार की चरम सीमा के बाद ऐसे बयान आते हैं. ये सरकार आई, मी, माइसेल्फ वाली है. ये घबराहट है.
सबसे अनैतिक गठबंधन कश्मीर में
सिंघवी ने कहा कि गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री अपशब्द बोलते हैं. उनके मंत्री मजाक उड़ाते हैं. इन्हीं प्रधानमंत्री ने दुनिया का सबसे अनैतिक गठबंधन कश्मीर में पीडीपी के साथ किया. उन्होंने वो गठबंधन भी मंझधार में छोड़ दिया और भाग गए. ये वामपंथी विचारधारा के साथ भी गठबंधन कर चुके हैं. खुद मोदी 40-42 पार्टियों का गठबंधन चला रहे हैं. लेकिन वे उनको भी साथ लेकर नहीं चल पा रहे हैं. 14-15 पार्टियां गठबंधन को छोड़कर जा चुकी हैं.
सरकार का हर अंग घबरा गया
अगर गठबंधन अराजकता है तो वो कश्मीर में हुआ और केंद्र में चल रहा है. उससे पहले 1977 में हुआ. आज सच्चाई है कि मोदी सरकार का हर अंग घबरा गया है. इस घबराहट का ही असर है कि इस समय झूठे वक्तव्य आ रहे हैं.
मेहुल चोकसी पर घेरा
सिंघवी ने मेहुल चोकसी के बहाने भी पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि अब लगता है कि मेहुल चौकसी कभी भारत नहीं आ पाएंगे, क्योंकि उन्होंने पासपोर्ट जमा कर दिया है. उनको वापस लाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की गई थी.
बैंक फ्रॉड 72% बढ़ा
बैंक फ्रॉड का जिक्र करते हुए सिंघवी ने कहा कि केवल पिछले वर्ष बैंक फ्रॉड में 72% की वृद्धि हुई है. ये सरकार सिर्फ जुमलों और जुल्मों वाली हो गई है. इस सरकार में लोन भी 50 प्रतिशत बढ़ गया है. ये 64 लाख करोड़ से बढ़कर 84 लाख करोड़ हो गया है.
चयन समिति में गलत भर्तियां
सूचना आयोग में गलत तौर-तरीके से नियुक्ति हो रही है. मोदी सरकार ने गैरकानूनी काम करने का एक और नया तरीका निकाला है. सरकार की कोशिश है कि चयन समिति के सामने जो नाम आए वो पहले से सोच-समझ कर निर्धारित हों. नियुक्ति के लिए बने पूल में सूचना आयोग के अंतर्गत आने वालों का नाम नहीं है, जबकि उनका नाम है जिन्होंने आवेदन ही नहीं किया था. यानी विकृत चयन से पहले ही पूल को ही विकृत कर दो.
ईवीएम हैकिंग पर बोले- कांग्रेस का लेना-देना नहीं
वहीं लंदन में ईवीएम हैकिंग पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने लंदन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में देखा और सुना. हम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की ना पुष्टि कर सकते हैं ना ही खंडन, लेकिन काफी गंभीर सवाल उठाए गए हैं. EVM को लेकर कई आशंकाएं हैं. कांग्रेस का इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कोई लेना-देना नहीं है.
कांग्रेस का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे सिब्बल
सिंघवी ने कहा कि कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को आमंत्रित किया गया था, इसलिए वे गए थे. लेकिन वो कांग्रेस का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे. समय कम है इसलिए हमने इस चुनाव के लिए बैलट पेपर नहीं मांगा है, बल्कि कम से कम 50% VVPAT पर्चियों की गिनती की मांग की है.
चुनाव आयोग को करनी चाहिए जांच
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच होनी चाहिए. चुनाव आयोग को तहकीकात करनी चाहिए. बिना जांच के प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. गोपीनाथ मुंडे पर शुजा के बयान पर उन्होंने कहा कि ये अत्यंत गंभीर आरोप है. बिना जांच के आरोपों को झुठलाना नहीं चाहिए, चाहे बीजेपी हो या चुनाव आयोग. गौरतलब है कि हैकर शुजा ने दावा किया है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को पता था कि ईवीएम हैक होती है. इसीलिए उनकी हत्या हुई.