scorecardresearch
 

EVM Hacking Drama: क्या झूठ पर झूठ बोल रहा हैकर, ECIL और कॉलेज ने दावा किया खारिज

EVM hacking drama: EVM बनाने वाली कंपनी ECIL ने कहा है कि सैयद शुजा नाम का कोई शख्स कभी ईवीएम डिजाइनिंग टीम का हिस्सा नहीं रहा. वहीं उस कॉलेज ने भी शुजा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस नाम का कोई स्टूडेंट उसके कॉलेज में नहीं पढ़ा.

Advertisement
X
हैकर सैयद शुजा के EVM हैक करने के दावे ने फिर भूचाल ला दिया है.
हैकर सैयद शुजा के EVM हैक करने के दावे ने फिर भूचाल ला दिया है.

Advertisement

दिल्ली से करीब 6700 किलोमीटर दूर लंदन में हुई हैकर की प्रेस कॉन्फ्रेस ने देश की राजनीति में नया भूचाल ला दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हैकर की प्रेस कांफ्रेंस को कांग्रेस प्रायोजित सर्कस करार दिया तो कांग्रेस ने हैकर के दावों की जांच की मांग की है. इस बीच EVM बनाने वाली कंपनी ECIL ने कहा है कि सैयद शुजा नाम का कोई शख्स कभी ईवीएम डिजाइनिंग टीम का हिस्सा नहीं रहा. वहीं उस कॉलेज ने भी शुजा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस नाम का कोई स्टूडेंट उसके कॉलेज में नहीं पढ़ा. इधर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस में हैकॉथन के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

कॉलेज ने हैकर के दावे को किया खारिज

इस मामले में शादान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ. अतीक का कहना है कि 1995 से  2002 तक का कॉलेज का रिकॉर्ड चेक किया गया है. इसमें सैय्यद हैदर अहमद नाम के किसी भी स्टूडेंट का नाम नहीं है. स्टूडेंट के माता-पिता का नाम भी चेक किया गया, लेकिन रिकॉर्ड नहीं मिला. कॉलेज सैयद शुजा उर्फ सैय्यद हैदर अहमद के दावे की जांच कर रहा है. उनसे कहा गया है कि अगर उन्होंने किसी ऐसे कॉलेज से पढ़ाई की है जो शादान कॉलेज का हिस्सा है तो उसकी डिटेल भेजें. कॉलेज ने कहा कि अगर वे डॉक्यूमेंट भेजेंगे तो हम उसकी जांच करेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है.  

Advertisement

ECIL ने कहा- शुजा कभी डिजाइनिंग टीम में नहीं रहा

लंदन में ईवीएम को हैक करने का दावा करने वाले सैय्यद शुजा के दावे को EVM बनाने वाली कंपनी ECIL (इलेक्टॉनिक कॉरपोशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) ने भी नकार दिया है.  कंपनी ने अपने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि इस नाम का कोई भी शख्स कभी भी डिजाइनिंग टीम का हिस्सा नहीं रहा है. गौरतलब है कि ECIL में तकरीबन दो हजार कर्मचारी हैं. इनमें 80 फीसदी इंजीनियर ईवीएम पर ही काम कर रहे हैं. ECIL में इस नाम का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला जो बाद में अमेरिका शिफ्ट हो गया हो.

ECI बोले- VVPAT से EVM और सुरक्षित

इधर इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि सभी लोगों की तरह मैं भी उस पीसी को लेकर उत्सुक था, लेकिन हैकर अपने किसी भी दावे को साबित नहीं कर सका. कुरैशी ने कहा कि ईवीएम बनाने में एक पूरी टेक्निकल टीम थी, जिसमें आईआईटी के पांच प्रोफेसर भी शामिल थे. ऐसे में ये कहना कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, ये पूरी तरह गलत है. कुरैशी ने कहा कि मुझे भी आयोजकों ने निमंत्रण भेजा था, लेकिन मैंने जाने से इनकार कर दिया, क्योंकि मुझे अगले सप्ताह जाना है. कुरैशी ने बताया कि ईवीएम को लगातार अपडेट किया जाता है. VVPAT इसी अपडेशन का एक हिस्सा है, जिससे यह और अधिक सुरक्षित हो गया है.

Advertisement

हैकर के दावे से कांग्रेस को मिली ताकत

अमेरिकी हैकर के दावे से ईवीएम का विरोध करने वाली पार्टियों को नई ताकत मिली है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा है कि वे चाहते हैं कि 50 फीसदी VVPAT की गिनती हो. मतपत्र से चुनाव की बात पर हम आज भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इनकी पराजय निश्चित है.

कौन है भारतीय मूल का हैकर सैयद शुजा

भारतीय मूल का सैयद शुजा खुद को साइबर एक्सपर्ट बताता है. इस वक्त वो अमेरिका में रह रहा है. खुद को ईवीएम डिजाइनिंग टीम का हिस्सा बताने वाले सैयद शुजा का दावा है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है.  2014 में हैकिंग से बीजेपी को जीत मिली. शुजा ने ये भी दावा किया कि हाल के राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव में भी ईवीएम हैकिंग की कोशिश हुई, लेकिन उसने इसे इंटरसेप्ट कर दिया.

बीजेपी ने कहा- कांग्रेस प्रायोजित कार्यक्रम

बीजेपी ने सीधे-सीधे हैकाथॉन को कांग्रेस प्रायोजित आयोजन बता दिया. लंदन के हैकाथॉन में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की मौजूदगी ने बीजेपी को हमले का और मौका दे दिया. हालांकि, बीजेपी इसे कांग्रेस का प्रायोजित हैकिंग हॉरर शो बताने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

अमेरिकी हैकर ने ये दावे किए थे

-EVM को ग्रेफाइट आधारित ट्रांसमीटर से हैक किया जा सकता है.

-बिना ब्लूटूथ और वाईफाई के EVM को हैक किया जा सकता है.

-हैकिंग के लिए EVM के चिपसेट को बाइपास करना होता है.

-2014 चुनाव में ग्रेफाइट आधारित ट्रांसमीटर वाले EVM इस्तेमाल हुए.

-इससे 2014 लोकसभा चुनाव में EVM में हेरफेर की गई.

-यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र चुनाव में भी EVM में छेड़छाड़ हुई.

गोपीनाथ मुंडे की मौत पर भी सवाल

हैकर ने ये भी दावा किया कि EVM में हैकिंग की बात बीजेपी के पूर्व नेता गोपीनाथ मुंडे जानते थे. इसीलिए उनकी हत्या की गयी थी. दरअसल, लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से किया गया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी मौजूद थे.

चुनाव आयोग ने अपना पक्ष तो रख दिया, लेकिन चुनावी साल में ईवीएम पर उछला ये विवाद यूं ही खत्म होगा, ऐसा लगता नहीं है. अभी शुजा ने कोई सबूत पेश नहीं किए हैं. अब देखना है कि अमेरिका से लंदन की प्रेस कॉफ्रेंस महज हवा-हवाई थी या फिर इसमें कोई दम भी है.

Advertisement
Advertisement