लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले और एग्जिट पोल आने के बाद विपक्ष में हलचल तेज है. एक बार फिर ईवीएम को लेकर विपक्षी नेताओं की शंकाएं बढ़ती जा रही हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इस मसले को मुखर होकर उठा रही है. RJD ईवीएम को लेकर चिंता जता रही हैं तो वहीं लगातार तस्वीरें भी पोस्ट कर रही हैं. पार्टी के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें EVM किस तरह हैक हो रहा है वो समझाया गया है.
इस तस्वीर में दिखाया गया है कि किस तरह ईवीएम मशीन पोलिंग बूथ के लिए निकलती है और फिर पार्टी कार्यकर्ता बीच में आते हैं. और उसके बाद फिर चाहे पोलिंग बूथ हो, स्ट्रॉन्ग रूम हो और काउंटिंग सेंटर तक लगातार पार्टी कार्यकर्ता उसके बीच में आते रहते हैं.
चुनाव आयोग की ज़रूरत नहीं है,
भाजपा ने सिद्ध कर दिया है कि आयोग का सारा काम वो "सफलतापूर्वक" सम्भाल सकते हैं! pic.twitter.com/D5fKklp7Oy
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 21, 2019
राजद लगातार ईवीएम हैक होने का आरोप लगा रही है, तेजस्वी यादव भी मुखर होकर ट्वीट कर रहे हैं. और ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. अभी सोमवार को ही राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार के सारण में कुछ अज्ञात लोगों को स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पकड़ा था और इसके बारे में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी ईवीएम को लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसमें कहीं ईवीएम खुले में रखी गई हैं तो कहीं उनकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है. इनमें उत्तर प्रदेश का चंदौली भी एक उदाहरण है, जहां कुछ लोगों ने ईवीएम को बदलने का आरोप लगाया था. इस पर सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं की प्रशासन से झड़प भी हो गई थी.
चुनाव आयोग की शरण में विपक्ष
आपको बता दें कि ईवीएम-वीवीपैट पर शंका के बीच आज विपक्ष के कई नेता चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचने वाले हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू लगातार इस मुद्दे पर विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं और वह कई बड़े नेताओं के साथ चुनाव आयोग से मिलेंगे. विपक्षी नेताओं की मांग है कि वीवीपैट की पर्चियों की भी अधिक से अधिक संख्या में गिनती हो.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर