scorecardresearch
 

असीमानंद बोले- मौका मिला तो ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने को हूं तैयार

धमाके में हाथ होने और उसको स्वीकारने को लेकर स्वामी असीमानंद ने कहा, स्वीकारोक्ति और कथित साक्षात्कार का एक ही स्रोत था. मुझे फ्रेम करने के लिए वो स्क्रिप्ट सरकार की तरफ से आए थे. असीमानंद ने कहा, जांच एजेंसी मुझसे गुनाह कबूल करवाने के लिए मेरी मां की गिरफ्तारी करने की धमकी तक दे रही थी.

Advertisement
X
स्वामी असीमानंद (फाइल फोटो)
स्वामी असीमानंद (फाइल फोटो)

Advertisement

2007 के समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट केस में कोर्ट से बरी हुए स्वामी असीमानंद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुझे और तीन लोगों को ब्लास्ट केस में फंसाना कांग्रेस की साजिश थी ताकि हिंदू और आरएसएस की छवि को बर्बाद किया जा सके.

आज तक को दिए इंटरव्यू में असीमानंद ने कहा, 'मैं कभी साध्वी प्रज्ञा और सुनील जोशी से नहीं मिला था. मैंने धमाके को लेकर जो भी स्वीकार किया था वो मुझसे दबाव में करवाया गया था. इकबालिया बयान देने के लिए मुझे मजबूर किया गया था. सीबीआई और एनआईए के अधिकारी रोज मेरा परीक्षण करते थे ताकि जो बयान मैंने दिया है वो मुझे याद रहे'.

धमाके में हाथ होने और उसको स्वीकारने को लेकर स्वामी असीमानंद ने कहा, 'स्वीकारोक्ति और कथित साक्षात्कार का एक ही स्रोत था. मुझे फ्रेम करने के लिए वो स्क्रिप्ट सरकार की तरफ से आए थे. असीमानंद ने कहा, जांच एजेंसी मुझसे गुनाह कबूल करवाने के लिए मेरी मां की गिरफ्तारी करने की धमकी तक दे रही थी'.

Advertisement

पुलिस ने गढ़ी पूरी कहानी: असीमानंद

जांच एजेंसी और पुलिस पर सवाल उठाते हुए स्वामी असीमानंद ने धमाके को लेकर कहा, 'पुलिस ने कहानी गढ़ी की मुझे धमाके के लिए बम की जरूरत थी क्योंकि मैं वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में ब्लास्ट होने की वजह से बेहद गुस्से में था.

'हिंदू आतंकवाद' कांग्रेस की साजिश: असीमानंद

हिंदू आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस पर  निशाना साधते हुए स्वामी असीमानंद ने कहा, जब आतंकी घटना में मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी होने लगी तो कांग्रेस ने लोगों को संदेश देने के लिए हिंदू आतंकवाद के झूठे आरोप में फंसाने का काम शुरू कर दिया.

ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार: असीमानंद

पश्चिम बंगाल के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर स्वामी असीमानंद ने कहा, 'बंगाल में सिर्फ मुस्लिम वोट पाने के लिए ममता बनर्जी और सीपीएम हिन्दुओं की भावना के साथ खेल रही हैं. वहीं साध्वी प्रज्ञा की तरह राजनीति में एंट्री को लेकर असीमानंद ने कहा कि हिन्दुओं के लिए मैं राजनीति में आने को तैयार हूं. यहां तक कि मैं बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हूं'.

कमल हसन पर हमला

हाल ही में हिंदू आतंकवाद पर दिए अभिनेता कमल हासन के बयान को लेकर स्वामी असीमानंद ने कहा, 'कमल हासन जिस धर्म शास्त्र को मानते हैं वो हिंसा का उपदेश देता है. हिन्दुओं का शास्त्र कभी हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है. उन्होंने कहा, जिस तरह से देश-और दुनिया में मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है यह बड़ा खतरा बन सकता है

Advertisement

वहीं साध्वी प्रज्ञा का बचाव करते हुए स्वामी असीमानंद ने कहा वो निर्दोष हैं और मैं इससे ज्यादा इसमें कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मामला अभी कोर्ट में है.

Advertisement
Advertisement