आज तक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर क्लीन स्वीप करेगी. एग्जिट पोल ने बीजेपी के खाते में सभी चार सीटें दी हैं. इससे पता चलता है कि यहां की जनता ने पीएम मोदी के वादों पर एतबार जताया है. कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने चारों सीटों पर परचम लहराया था. पार्टी वाइज वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी(एनडीए) को 58, कांग्रेस(यूपीए) को 36 और अन्य को छह प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- Exit Poll 2019 LIVE: फिर दिखी 2014 जैसी मोदी लहर, विपक्ष का दावा फुस्स!
2014 की तुलना में बीजेपी का वोट शेयर इस बार बढ़ने की संभावना है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 54 प्रतिशत, 2017 के लोकसभा चुनाव में 49 प्रतिशत वोट शेयर था. वहीं कांग्रेस का 2014 के लोकसभा चुनाव में 41 और विधानसभा चुनाव में 42 प्रतिशत वोट शेयर था. जबकि अन्य का वोट शेयर क्रमशः पांच और नौ प्रतिशत था.
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh Exit Poll 2019: 80 में 68 सीटें BJP को, महागठबंधन बेअसर
सबसे सटीक एग्जिट पोल
आज तक-एक्सिस माई इंडिया का यह एग्जिट पोल सात लाख से अधिक मतदाताओं की राय लेकर तैयार किया गया है. सही और सटीक तस्वीर पेश करने के लिए 2014 के मुकाबले इस बार 20 गुना ज्यादा बड़ा सैंपल लिया गया. 2014 में जहां 36 हजार वोटर्स से बातचीत कर एग्जिट पोल तैयार हुआ था, इस बार 2019 में 7 लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों से बातचीत की गई. बता दें कि आजतक'-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल 95 प्रतिशत सही साबित हुए हैं. अब तक 35 में से 34 एग्जिट पोल्स ने सटीक संकेत दिए हैं.