लोकसभा की 543 सीटों के लिए उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई है. सातों चरण का चुनाव निपट चुका है. अब नतीजों का इंतजार शुरू हो गया है, लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. पहले बात करते हैं झारखंड की 14 लोकसभा सीटों की.
यहां देखें: Exit Poll LIVE: 2019 में किसकी जीत, किसकी हार, देखें सबसे बड़ा एग्जिट पोल
देश के सबसे बड़े इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी+ को 12-14 सीटों पर जीत मिल सकती है. बीजेपी ने AJSU के साथ चुनाव लड़ा था. इसमें 13 सीटों पर बीजेपी ने और एक सीट पर AJSU ने चुनाव लड़ा था. 13 में से बीजेपी को 12-13 सीटों जीत मिल सकती है और AJSU भी एक सीट पर जीत सकती है. अब बात करते हैं कांग्रेस+ की. एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस+ को झारखंड में 0-2 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस के साथ JMM, JVM और RJD ने झारखंड में चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने 7 सीटों पर JMM ने 4, JVM ने 2 और RJD vs 1 सीट पर चुनाव लड़ा था. इसमें से कांग्रेस को 0-1, JMM को भी 0-1 सीटें मिल सकती हैं वहीं JVM और आरजेडी को किसी भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी.
2014 में मोदी लहर के दौरान बीजेपी+ को 12 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस+ को 2 सीटें मिली थीं. 2014 में झारखंड में विधानसभा चुनाव भी हुए थे. 2014 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक, बीजेपी+ को 10, कांग्रेस+ को 4 और अन्य को 0 सीटें मिली थीं.
यहां देखें: Bihar Exit Poll 2019 Live: क्या कहता है बिहार का एग्जिट पोल
वोट प्रतिशत पर निगाह दौड़ाएं तो इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, बीजेपी+ को 57 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस + को 33 प्रतिशत और अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. 2014 में बीजेपी+ को 44 प्रतिशत, कांग्रेस को 37 प्रतिशत और अन्य को 19 प्रतिशत वोट मिले थे. 2014 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक, विधानसभा चुनाव को अगर लोकसभा चुनाव के साथ वोट प्रतिशत में बदलें तो बीजेपी+ को 34 प्रतिशत, कांग्रेस+ को 45 प्रतिशत, अन्य को 21 प्रतिशत वोट मिले थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर