scorecardresearch
 

फैक्ट चेकः क्या राहुल गांधी ने चुनाव अधिकारी का नहीं किया सम्मान?

सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो कोलाज के जरिए मोदी के वाराणसी और राहुल गांधी के अमेठी से नामांकन करने के तरीके की तुलना की जा रही है. इस पोस्ट के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि पीएम मोदी की तुलना में राहुल गांधी ने नामांकन के दौरान चुनाव अधिकारी की इज्ज़त नहीं की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल करते समय संबंधित अधिकारी का सम्मान नहीं किया.
बीजेपी  के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर
सच्चाई
यह दावा गलत है. राहुल गांधी अपना नामांकन करते वक्त पूरे समय अधिकारी के सामने ही खड़े हुए थे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 25 अप्रैल के मेगा रोड शो के बाद लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. अब सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो कोलाज के जरिए मोदी के वाराणसी और राहुल गांधी के अमेठी से नामांकन करने के तरीके की तुलना की जा रही है. इस पोस्ट में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि मोदी की तुलना में राहुल गांधी ने नामांकन से संबंधित अधिकारी की इज्ज़त नहीं की.

sunil_043019110201.jpg

इस तस्वीर में दिखाया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दस्तावेजों को अधिकारी को सौंपते समय अपनी जगह पर बैठे हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव अधिकारी के सामने सम्मान में हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं.

बीजेपी  के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर सहित कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है. देवधर की पोस्ट 13  हजार से भी ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है.

Advertisement

यहां पर इस पोस्ट का आर्काइव देखा जा सकता है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया. हमारी पड़ताल में सामने आया कि राहुल गांधी अपना नामांकन करते वक्त पूरे समय अधिकारी के सामने ही खड़े हुए थे.

राहुल गांधी के नामांकन के वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि वो नामांकन के दौरान अपने परिवार के साथ अधिकारी की डेस्क के सामने खड़े हैं. नामांकन का वीडियो यहां देखा जा सकता है.

rahul_043019110836.jpg

दरअसल डेस्क की ऊंचाई राहुल गांधी की छाती तक है, जिससे देखने में ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी बैठे हैं. इसी वजह से लोग भ्रमित हो रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया की एक फोटो में अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी उसी डेस्क के सामने खड़ी नजर आ रही हैं....ठीक वैसे ही जैसे राहुल गांधी खड़े है.

smirit_043019110917.jpg

हमने राहुल गांधी के वायनाड सीट से नामांकन का वीडियो भी देखा. वीडियो में राहुल गांधी चुनाव अधिकारी को सम्मान देकर अपना नामांकन दाखिल करते नजर आ रहे हैं.

 

इसके पहले भी सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी की इसी फोटो की तुलना BJP अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन की फोटो से की थी. उस पोस्ट में भी राहुल गांधी पर सवाल उठाए गए थे. उस समय भी इंडिया टुडे (यहां क्लिक करें ) ने इस वायरल पोस्ट के पीछे के सच को उजागर किया था.

Advertisement

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement