scorecardresearch
 

J-K में कांग्रेस-NC में गठबंधन, श्रीनगर से लड़ेंगे फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे. अनंतनाग, बारामूला और लद्दाख में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच दोस्ताना स्पर्धा होगी. यानी दोनों ही दलों में किसी भी एक के जीतने का फायदा दूसरे को भी मिलेगा. जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान होने हैं.

Advertisement
X
फारूक अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद. (file)
फारूक अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद. (file)

Advertisement

लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन हो गया है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. वहीं, फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे. अनंतनाग, बारामूला और लद्दाख में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच दोस्ताना स्पर्धा होगी. यानी दोनों ही दलों में किसी भी एक के जीतने का फायदा दूसरे को भी मिलेगा. जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान होने हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस समय जम्मू-कश्मीर के लोग भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में पिसते रहते हैं. उन्हें निजात दिलाने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों की जरूरत है. चुनाव किसी भी धर्म को आधार बनाकर नहीं होना चाहिए. अगर हम इसी तरह आपस में संघर्ष करते रहेंगे तो इसका फायदा चीन और पाकिस्तान उठाएगा. इसी धर्मनिरपेक्षता को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस ने कई कुर्बानिया दी हैं.

Advertisement

1982 में बने पहली बार मुख्यमंत्री, ऐसी रही सियासी पारी

8 सितंबर 1982 में पहली बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने. उनका पहला कार्यकाल एक साल 298 दिन ही चला. इसके बाद 7 नवंबर 1986 को फारूक दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. उनका दूसरा कार्यकाल 3 साल 73 दिन तक चला. 9 अक्टूबर 1996 को फारूक तीसरी बार सीएम बने. उन्होंने इस बार अपना कार्यकाल पूरा किया.

UPA-2 में रह चुके हैं मंत्री

फारूक यूपीए-2 के दौरान केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. फारूक अब्दुल्ला के पुत्र उमर अब्दुल्ला भी अपने वालिद के नक्शे-कदम पर चलते हुए बखूबी उनकी विरासत को संभाल रहे हैं. उमर भी राज्य की कमान संभाल चुके हैं. 5 जनवरी 2009 को वे राज्य के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया.

1937 में जन्म, जयपुर से ली MBBS की डिग्री

21 अक्टूबर 1937 को जन्मे फारूक अब्दुल्ला की मां का नाम बेगम अकबर जहां अब्दुल्ला है. फारूक अब्दुल्ला ने अपनी श्रीनगर में ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने लंदन में प्रैक्टिस भी की. इसी दौरान उन्होंने ब्रिटिश मूल की नर्स मौली से शादी की. फारूक के एक बेटा उमर और तीन बेटियां साफिया, हिना और सारा हैं. सारा ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से शादी की.

Advertisement

पिता की मौत के बाद बने सीएम

फारूक अब्दुल्ला पहली बार 1980 में हुए आम चुनाव में श्रीनगर से सांसद चुने गए. इसके बाद 1981 में उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया. 1982 में पिता शेख अब्दुल्ला की मौत के बाद फारूक ने उनकी सियासी विरासत पूरी तरह संभालते हुए राज्य के मुख्यमंत्री बने. लेकिन फारूक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. उनके बहनोई गुलाम मोहम्मद शाह ने मुखालफत कर दी, जिसके चलते वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. इसके बाद फारूक लंदन चले गए. 1996 में वे कश्मीर लौटे और 1996 में विधानसभा चुनाव लड़े. 1999 में उनकी पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में बनी गठबंधन सरकार में शामिल हुई. इसके एवज में उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को केंद्र में मंत्री पद मिला.

2002 में राज्यसभा के रास्ते गए दिल्ली

2002 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उमर अब्दुल्ला ने पार्टी की कमान संभाल ली और फारूक अब्दुल्ला ने राज्य सभा के रास्ते दिल्ली की सियासत का रुख किया. 2009 में उन्हें फिर से चुन लिया गया, लेकिन 2009 के आम चुनाव में उन्होंने श्रीनगर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की और कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री बने.

2014 में मिली हार, उपचुनाव में जीते

Advertisement

2014 के चुनाव में फारूक फिर से श्रीनगर सीट से ही लड़े, लेकिन इस बार उन्हें पीडीपी प्रत्याशी तारीक हमीद करा के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा. 2017 में हुए उपचुनाव में उन्होंने वापसी करते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement