17वीं लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज कुमार चाहड़ ने 495065 मतों से राज बब्बर को शिकस्त दी है. राजकुमार चाहड़ को 667147 (64.32%) मत मिले जबकि राज बब्बर को 172082(16.59%) वोटों से संतोष करना पड़ा.
कब और कितनी हुई वोटिंग
फतेहपुर सीकरी सीट पर वोटिंग दूसरे चरण में 18 अप्रैल को हुई थी, इस सीट पर 60.26 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस सीट पर कुल 1710926 मतदाता हैं, जिसमें से 1030951 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार
सामान्य वर्ग वाली इस सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से राजकुमार चाहर चुनाव लड़े, जिनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस राज बब्बर और बहुजन समाज पार्टी से भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मनीषा सिंह से था. कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें 6 प्रत्याशी निर्दलीय हैं.
2014 का चुनाव
2014 के लोकसभा चुनाव में आगरा सीट पर 61.24 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल को 44.06 फीसदी (4,26,589) वोट मिले थे और और उनके निकटतम बसपा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय को 26.18 फीसदी (2,53,483) मिले थे. इसके अलावा सपा से रानी पछलिखा सिंह को महज 22.04 फीसदी (2,13,397) वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी की चौधरी बाबूलाल ने 1,73,106 मतों से जीत दर्ज की थी.
Uttar Pradesh Election Results Live: यूपी में बाजी किसके हाथ, BJP या गठबंधन?
फतेहपुर सीकरी का इतिहास
2008 में हुए परिसीमन के बाद फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. इस सीट पर अभी तक दो बार ही चुनाव (2009 और 2014) हुए हैं जिसमें पहली बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी थी. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की और चौधरी बाबूलाल चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे.
जाट नेता चौधरी बाबूलाल ने पिछले चुनाव में करीब 45 फीसदी वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को करीब पौने दो लाख वोटों से मात दी थी. 2014 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे अमर सिंह ने भी राष्ट्रीय लोक दल के टिकट से चुनाव लड़ा था और चौथे स्थान पर रहे. सपा तीसरे नंबर पर रही थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर