समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के गढ़ फिरोजाबाद से ही उनके खिलाफ बगावती सुर बाहर आ रहे हैं. इलाके की सिरसागंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव ने रामगोपाल यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रामगोपाल यादव की आय पर सवाल उठाते हुए कहा है कि स्कूटर पर चलने वाले रामगोपाल यादव अरबपति कैसे हो गए हैं.
दस महीने पहले फिरोजाबाद के सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से सपा से बागी हुए विधायक हरिओम यादव ने मंगलवार को 'पोल खोल सम्मेलन' का आयोजन किया. इस सम्मेलन के जरिए उन्होंने रामगोपाल यादव के साथ साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर प्रहार किया. इस बगावत के साथ ही उन्होंने सपा के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंकने का ऐलान भी कर दिया.
स्कूटर से चलने वाले प्रोफेसर कैसे बने अरबपति?
सपा महासचिव रामगोपाल यादव पर आरोप लगाते हुए हरिओम यादव ने सवाल किया कि स्कूटर से चलने वाले प्रोफसर बताएं कि इतनी जल्दी कैसे वो अरबपति हो गए. उन्होंने ये भी पूछा कि रामगोपाल यादव अब इतनी महंगी-महंगी गाड़ियों से कैसे चल रहे हैं. हरिओम यादव ने सरेआम रामगोपाल यादव पर व्यक्गित टिप्पणी करते हुए पूछा कि आपके पास दो करोड़ की कार कहां से आई है.
ये सवाल उठाते हुए हरिओम यादव ने कमाई का जरिया भी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान फिरोजाबाद में जो विकास योजनाएं आईं, उनमें जमकर कमीशनखोरी हुई है.
रामगोपाल के बेटे पर भी निशाना
प्रोफेसर रामगोपाल के बेटे और फिरोजबाद से सांसद अक्षय यादव को घेरते हुए हरिओम ने कहा कि सांसद कुछ जानते नहीं हैं, पांच साल के कार्यकाल में मात्र एक बार संसद में एक सवाल किया. पिता-पुत्र ने मिलकर फिरोजाबाद की जनता का अपमान किया, 2019 के लोकसभा चुनवा में क्षेत्र की जनता इस अपमान का बदला लेगी.
अखिलेश को भी नहीं बख्शा
सपा के बागी हरिओम पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा, 'असली समाजवादी मुलायम सिंह हैं, अखिलेश ने तो बसपा से गठबंधन करके समाजवाद को मिटाने का काम किया है. अखिलेश मायावती को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. जबकि समाजवादी चाहते हैं कि मुलायम सिंह को पीएम का उम्मीदवार बनाया जाए.'
हरिओम यादव ने रामगोपाल यादव पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री से मिलकर काम करने समेत 20 आरोप लगाए और सुबूतों का दावा किया. रजौराकांड का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 15 हजार के इनामी अपराधी के रामगोपाल यादव ने आलू खुदवाए थे और कर्खे इलाके के यादव समाज के साथ धोखा किया था.
उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज केस के लिए रामगोपाल यादव को जिम्मेदार बताया. हरिओम यादव ने कहा कि प्रोफेसर के चलते ही उन्हें जेल जाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि तीन फरवरी को होने वाली शिवपाल यादव की रैली में चुनाव का ऐलान किया जाएगा. हरिओम यादव 2019 के लोकसभ चुनाव में शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से फिरोजबाद से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.