scorecardresearch
 

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Chunav Result 2019: डॉ. महेश शर्मा दूसरी बार जीते,बसपा प्रत्याशी को हराया

Lok Sabha Chunav Gautam Buddha Nagar Result 2019: भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा ने गठबंधन के प्रत्याशी सतबीर नागर को 3,36,922 हराकर जीत दर्ज की. वह दूसरी बार संसद पहुंचने में कामयाब हुए है. डॉ. महेश शर्मा को 83,0812 वोट मिले, सतबीर नागर को 49,3890 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अरविंद सिंह को कुल 42077 वोट मिले.

Advertisement
X
Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Election Result 2019
Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा ने गठबंधन के प्रत्याशी सतबीर नागर को 3,36,922 हराकर जीत दर्ज की. वह दूसरी बार संसद पहुंचने में कामयाब हुए है. डॉ. महेश शर्मा को 83,0812 वोट मिले, सतबीर नागर को 49,3890 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अरविंद सिंह को कुल 42077 वोट मिले. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी समेत 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे. चौथे नंबर पर नोटा आया है.

noida_052419084458.jpg

कब  और  कितनी  हुई  वोटिंग

गौतमबुद्धनगर सीट  पर  वोटिंग  पहले चरण  में  11 अप्रैल  को  हुई  थी,  इस सीट पर 57.97 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार  का  इस्तेमाल  किया  था. इस सीट पर कुल 2297478 मतदाता हैं, जिसमें से 1331908 वोटर्स ने अपने वोट डाले हैं.

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन प्रमुख  उम्मीदवार

सामान्य  वर्ग  वाली  इस  सीट  पर  सत्तारूढ़  भारतीय  जनता  पार्टी  के केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा चुनाव लड़ रहे थे जिनका मुख्य  मुकाबला बसपा के सतबीर गुर्जर से था. इस सीट पर कांग्रेस से अरविंद चुनाव लड़े. इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे.

2014 का चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर सीट पर 60.38 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा को 50 फीसदी (5,99,702 ) वोट मिले थे और और उनके  निकटतम सपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी को 26.64  फीसदी (3,19,490)  मिले थे. इसके अलावा बसपा के सतीश कुमार को 16.53 फीसदी (1,98,237) वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी के महेश शर्मा ने 2,80,212 मतों से जीत दर्ज की थी.

Uttar Pradesh Election Results Live: यूपी में बाजी किसके हाथ, BJP या गठबंधन?

सियासी इतिहास

दरअसल दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2009 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुए, और बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र सिंह ने महेश शर्मा को मात दी थी. लेकिन 2014 में मोदी लहर में महेश शर्मा ने शानदार जीत दर्ज की. अब एक बार फिर बीजेपी ने नोएडा से महेश शर्मा पर दांव लगाया है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement