scorecardresearch
 

मुद्दों पर बयान, जवानों की मदद: गौतम गंभीर ने पहले ही दिए थे राजनीति में एंट्री के संकेत

क्रिकेटर गौतम गंभीर आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. गंभीर लगातार राजनीतिक बयानबाजी करते रहे हैं, उनके ट्वीट्स भी हर बार चर्चा का विषय बनते हैं.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है. देश को 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले क्रिकेटर गौतम गंभीर आज भारतीय जनता पार्टी में हो गए हैं. बीते काफी समय से इसकी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अब, इसकी पुष्टि होती दिख रही है.

दरअसल, बीते काफी समय में गौतम गंभीर देश के राजनीतिक मुद्दे और माहौल पर खुले तौर पर अपने विचार रखे हैं. वह हर बार सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं, देशभक्ति के मुद्दे पर खुलकर सामने आते हैं और राष्ट्रवाद की बात करते हैं. गौतम गंभीर ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

उनके लगातार ऐसे ही बयान और ट्वीट के कारण चर्चाएं थीं कि वह राजनीति में आ सकते हैं. खबरों की मानें तो गौतम गंभीर राजधानी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं.

Advertisement

राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहे हैं गंभीर

गौतम गंभीर कई बार ट्वीट के जरिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस पर निशाना साधते आए हैं. वह राजनेताओं की बयानबाजी, आतंकी हमलों, सरकार के द्वारा जारी योजनाओं पर सवाल खड़े करते रहे हैं.

...जब किन्नर लुक में नज़र आए थे गंभीर

किन्नार समाज के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए गौतम गंभीर पिछले दिनों अपने माथे पर बिंदी लगाए और दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आए थे. इसके अलावा गौतम ने रक्षाबंधन पर भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसमें वो ट्रांसजेंडर से राखी बंधवाते नजर आए थे.  

शहीद के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा

गौतम गंभीर सामाजिक सेवा के कार्यों में भी काफी बढ़चढ़ कर आगे सामने आते रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा में जब नक्सली हमला हुआ था, तब उन्होंने 25 शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही थी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी शहीद हुए पुलिस अफसर अब्दुल राशिद की बेटी की भी शिक्षा का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी की बात वह कह चुके हैं.

बता दें कि गौतम गंभीर बीते काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. गंभीर ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2013 में खेला था, जबकि 2016 में उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था. 2011 50 ओवर वर्ल्ड कप हो या फिर 2007 20-20 वर्ल्ड कप हर बार फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने भारत की जीत में अहम किरदार निभाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement