scorecardresearch
 

क्या दूसरी बार गाजियाबाद से BJP को ऐतिहासिक जीत दिला पाएंगे जनरल वीके सिंह?

पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह गाजियाबाद लोकसभा सीट से दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2014 में उन्होंने इस सीट से जोरदार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर को 5,67,260 मतों के अंतर से हराया था.

Advertisement
X
विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (ट्विटर अकाउंट से ली गई गई तस्वीर )
विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (ट्विटर अकाउंट से ली गई गई तस्वीर )

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जंग का मैदान सज चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना के कई महारथी इस चुनावी समर में हैं. उनमें से एक महारथी पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह हैं, जो दूसरी बार गाजियाबाद लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

जनरल वी के सिंह ने 'आजतक' से खास बातचीत में तमाम चुनावी मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया है, बल्कि सेनाओं को उनका सम्मान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या 1971 की जंग के बाद कांग्रेस को सेनाओं से फायदा नहीं मिला था?

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के 'मोदी की सेना' वाले बयान को भी गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. देशवासी मोदी के लिए काम कर रहे हैं और वो मोदी की सेना हैं. आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिस तरह से कश्मीर में आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट को कमजोर करने की बात कही है वह दिखाता है कि कांग्रेस की सेनाओं को लेकर क्या मानसिकता है, कांग्रेस देश विरोधियों के साथ खड़ी है.

Advertisement

चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही बड़ी बेटी

बता दें कि जनरल वीके सिंह की दो बेटियां हैं उसमें से बड़ी बेटी मृणालिनी उनके पूरे चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही हैं. कार्यकर्ताओं के साथ लगातार वह घर पर बैठक करती हैं, जबकि जनरल वीके सिंह और उनकी पत्नी भारती सिंह अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

गाजियाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलाना हैं, जिसमें 4 सीट पर बीजेपी का कब्जा है. केवल धौलाना विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी है.

2014 में मिली थी धमाकेदार जीत

बता दें कि 2014 में जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद में जोरदार जीत दर्ज की थी. उन्हें 7,58,482 मत मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के राज बब्बर को 5,67,260 मतों के भारी अंतर से हराया था, जो देश में बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी. सबसे ज्यादा मतों के अंतर से नरेंद्र मोदी जीते थे.

गौरतलब है कि बालाकोट हवाई हमले के बाद जिस तरह से देश में सैनिकों के शौर्य का मुद्दा छाया हुआ है उसका फायदा गाजियाबाद लोकसभा सीट पर जनरल वीके सिंह को भी मिल रहा है. वे अपनी चुनावी सभाओं में लगातार इस बात का जिक्र करते हैं कि पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर बालाकोट हवाई हमले तक किस तरह से सेनाओं को खुली छूट दी.

Advertisement

वीके सिंह कहते हैं कि साल 1971 की जंग के बाद पहली बार देश की वायु सेना ने किसी देश की सरहद में घुसकर हवाई हमले को अंजाम दिया. ये सब सुन चुनावी सभा में लोग हाथ उठाकर उनकी बात का समर्थन करते नजर आते हैं. बता दें कि गाजियाबाद में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक भी मौजूद रहे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement