झारखंड की गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जगरनाथ महतो को 248347 वोटों से हराया है. इस चुनाव में आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी 648277 को वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के जगरनाथ महतो को 399930 वोटों से संतोष करना पड़ा.
आपको बता दें कि गिरिडीह लोकसभा सीट पर 12 मई को छठे चरण में वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक गिरिडीह लोकसभा सीट पर इस बार 65.93 फीसदी मतदान हुआ था, जोकि पिछले चुनाव से 2.07 फीसदी ज्यादा था. बता दें कि साल 2014 में इस सीट पर 63.86 फीसदी मतदान हुआ था.
जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले23 मई को मतगणना के दिन कैसे चला रुझान
LIVE 20:10 IST- देखिए अब तक किसको किसको कितने वोट मिले.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
कौन-कौन थे उम्मीदवार
झारखंड की गिरिडीह लोकसभा सीट पर इस बार कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस सीट पर आजसू पार्टी ने चंद्र प्रकाश चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जगरनाथ महतो, बहुजन समाज पार्टी ने रसूल बक्श, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने अमित जैन, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी ने अहमद अंसारी और झारखंड पार्टी (सेक्युलर) ने मधुसूदन को चुनाव मैदान में उतारा था. यहां बीजेपी ने आजसु पार्टी को अपना समर्थन दिया था.
2014 में किसको मिली जीत
साल 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र कुमार पांडेय ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के जगरनाथ महतो को हराया था. तब रविन्द्र कुमार पांडेय को करीब 3.91 लाख और जगरनाथ महतो को लगभग 3.51 लाख वोट मिले थे. इस सीट से बीजेपी के रविंद्र कुमार पांडेय पाचंवी बार सांसद बने हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
साल 1962 में गिरिडीह लोकसभा सीट पर स्वतंत्र पार्टी से बटेश्वर सिंह जीते थे. साल 1967में सीट पर कांग्रेस के इम्तियाज अहमद का कब्जा हो गया. साल 1971 में कांग्रेस के ही टिकट पर चपलेंदू भट्टाचार्य जीते. साल 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर रामदास सिंह जीते. साल 1980 में कांग्रेस के टिकट पर बिंदेश्वरी दूबे और 1984 में कांग्रेस के ही टिकट पर सरफराज अहमद जीतने में कामयाब हुए.
साल 1989 में इस सीट पर बीजेपी का खाता खुला और उसके टिकट पर रामदास सिंह जीतने में कामयाब हुए. साल 1991 में यह सीट झामुमो के पास चली गई और उसके टिकट पर बिनोद बिहारी महतो जीते. इसके बाद बीजेपी के रविंद्र कुमार पांडेय लगातार तीन बार 1996, 1998 और 1999 का चुनाव जीते. साल 2004 में कांग्रेस के टेकलाल महतो जीतने में कामयाब हुए. साल 2009 और 2014 में बीजेपी के रविंद्र पांडेय लगातार दो चुनाव जीते.
सामाजित तानाबाना
गिरिडीह लोकसभा सीट के अन्तर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें गिरिडीह, डुमरी, गोमई, बेरमो, तुंडी, बाघमारा विधानसभी सीटें शामिल हैं. साल 2014 के आम चुनाव के दौरान इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 15.15 लाख थी. इसमें 8.11 लाख पुरुष और 7.03 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.
झारखंड की गिरिडीह लोकसभा सीट में गिरडीह, बोकारो और धनबाद जिले के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया है. यह क्षेत्र दुर्गम पहाड़ियों और जंगलों घिरा से है. मुगल सम्राटों का इस क्षेत्र पर शासन रहा है. यह क्षेत्र अबरख और कोयला जैसे खनिज उत्पादन के लिए भी जाना जाता है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर