scorecardresearch
 

झांसी की रानी के अवतार में प्रियंका गांधी, योगी के गढ़ में लगे पोस्टर

Priyanka Gandhi कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के बाद अब गोरखपुर से प्रियंका गांधी वाड्रा को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग की है. राहुल गांधी से इस अपील के साथ पोस्टर लगाए गए हैं और उन पर राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री भी बताया गया है.

Advertisement
X
Priyanka Gandhi (PTI)
Priyanka Gandhi (PTI)

Advertisement

आधिकारिक तौर पर कांग्रेस का हिस्सा बन चुकीं प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी क्षेत्र को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाई गईं प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त जोश नजर आ रहा है. शायद यही वजह है कि अलग-अलग इलाकों से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के बाद गोरखपुर सीट से प्रियंका को उम्मीदवार बनाने की अपील की है.

प्रियंका को उम्मीदवार बनाने की मांग वाले दो पोस्टर गोरखपुर में लगाए गए हैं. इनमें से एक पोस्टर में प्रियंका गांधी को झांसी की रानी के रूप में दिखाया गया है. जबकि दूसरे में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से गुजारिश भरा संदेश लिखा है.

पहले पोस्टर में जिला कार्यकर्ताओ ने मांग की है कि प्रियंका गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए. पोस्टर में नारा दिया गया 'गोरखपुर की यही पुकार, प्रियंका गांधी सांसद इस बार.' जिला कांग्रेस के महासचिव अनवर हुसैन ने बताया कि हम लोग प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने से बहुत खुश हैं और पार्टी से मांग करते हैं कि उन्हें इस बार गोरखपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जाए.

Advertisement

झांसी की रानी के रूप में प्रियंका

इस दूसरे पोस्टर में प्रियंका गांधी को झांसी की रानी के रूप में सफेद घोड़े पर सवार दिखाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है कि 'चारों तरफ बज रहा डंका बहन प्रियंका, बहन प्रियंका.' साथ ही ये भी लिखा गया है कि देश की अब यही पुकार कांग्रेस आए अबकी बार.

पोस्टर में प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के फोटो भी लगे हैं. राहुल के फोटो के साथ नेक्स्ट पीएम यानी अगला प्रधानमंत्री भी लिखा गया है.

गोरखपुर कांग्रेस के अलावा वाराणासी कांग्रेस कमेटी ने भी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मांग की है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए. जिला कांग्रेस ने इस संबंध में बाकायदा बैठक और प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी को पत्र भेजा गया है. यह प्रस्ताव पास करने के साथ ही वाराणसी कांग्रेस ने दावा किया कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी लोकसभा चुनाव लड़ें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुरी तरह परास्त हो जाएंगे, यहां तक कि उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement