scorecardresearch
 

गांधीनगर से 6 बार सांसद रहे आडवाणी, अब अमित शाह को टिकट देने की मांग

लोकसभा चुनाव के लिए किसी ने भी लालकृष्ण आडवाणी के नाम की सिफारिश नहीं की बल्कि उनकी जगह अमित शाह को गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ाने की मांग हुई.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी (फाइल फोटो)
लालकृष्ण आडवाणी (फाइल फोटो)

Advertisement

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चुनाव लड़ाने की मांग तेज हो रही है. गांधीनगर लोकसभा सीट वीआईपी सीटों में से एक है. यह वो सीट है जहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी छह बार सांसद रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए किसी ने भी लालकृष्ण आडवाणी के नाम की सिफारिश नहीं की बल्कि उनकी जगह अमित शाह को गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ाने की मांग हुई. बीजेपी के अहमदाबाद खानपुर कार्यालय में शनिवार को गांधीनगर सीट के उम्मीदवार को लेकर हुई बैठक के दौरान गांधीनगर सीट में आने वाली सभी विधानसभा सीट के प्रतिनिधित्व मौजूद रहे.

आडवाणी की सिफारिश नहीं

बता दें कि गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा सीट आती हैं, जिसमें से पांच विधानसभा सीटों के प्रतिनिधियों ने लालकृष्ण अडवाणी की जगह इस बार अमित शाह को चुनाव लड़ाने की बात कही. वहीं अन्य सांसदों ने इस सीट पर आनंदी बेन पटेल को चुनाव लड़ाने की मांग की. हालांकि चयन प्रक्रिया के लिए आए बीजेपी नेताओं ने कहा कि किसी राष्ट्रीय नेता को ही गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनावी मौदान में उतारा जाए.  

Advertisement

वहीं बैठक में मौजूद पृथ्वीराज पटेल ने कहा कि कोई राष्ट्रीय नेता ही यहां से चुनाव लड़े जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की भी मांग की गई. गांधीनगर से लगातार 6 बार चुनाव जीतने वाले बीजेपी के भीष्म पितामह लालकृष्ण आडवाणी के नाम की सिफारिश नहीं की गई, इससे यह माना जा रहे हैं कि इस बार गांधीनगर सीट से आडवाणी प्रत्याशी नहीं होंगे.

गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों से गुजरात की तमाम 26 लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के चयन के लिए बैठक और चर्चाओं का दौर जारी है. गुजरात में सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होंगे और 23 मई को मतगणना होगी.

Advertisement
Advertisement