scorecardresearch
 

Guna Election Result: नहीं चला सिंधिया का जादू, केपी यादव ने दी मात

Lok Sabha Chunav Result 2019 Guna सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार मिली है. बीजेपी के केपी यादव ने उन्हें 125549 वोटों से मात दी है.

Advertisement
X
Guna Lok Sabha Election Result 2019
Guna Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार मिली है. बीजेपी के केपी यादव ने उन्हें 125549 वोटों से मात दी है.

guna_052419114850.png

कब और कितनी हुई वोटिंग

इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 1674676 वोटरों में से 70.02 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

ये प्रत्याशी मैदान में हैं

इस सीट पर 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी से केपी यादव, बहुजन समाज पार्टी के टिकट से धाकड़ लोकेंद्र सिंह राजपूत, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट से अमित खरे, आजाद भारत पार्टी के टिकट से रेखा बाई, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट से संतोष यादव और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के टिकट से मनीष श्रीवास्तव चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

इसके साथ ही अजय सिंह कुशवाहा, चंद्र कुमार श्रीवास्तव, भान सिंह, भूपेंद्र सिंह‍ चौहान, ओपी भेया और हरभज‍न सिंह राजपूत बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के जयभान सिंह को 1 लाख 20 हजार 792 वोटों से शिकस्त दी थी. पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को 5 लाख 17 हजार 36 (52.94 फीसदी) वोट मिले थे और पवैया को 3 लाख 96 हजार 244 (40.57 फीसदी) वोट मिले थे. वहीं बसपा के लखन सिंह 2.81 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

सीट का इतिहास

गुना लोकसभा सीट सिंधिया परिवार का गढ़ है. इस सीट पर सिंधिया राजघराने के सदस्य का ही दबदबा रहा है. ग्वालियर के बाद गुना ही वो लोकसभा सीट है, जहां से सिंधिया परिवार चुनाव लड़ना पसंद करता है.

'ग्वालियर की राजमाता' विजयाराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ही इस सीट पर जीतते आए हैं. फिलहाल पिछले 4 चुनावों से इस सीट पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत मिली है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement