scorecardresearch
 

मनोज तिवारी के साथ नाश्ते के बाद कांग्रेस ज्वाइन करने से पीछे हटीं सपना चौधरी?

डांसर सपना चौधरी ने रविवार को एक प्रेस वार्ता कर दो टूक कहा कि ना तो वह अभी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं और ना ही आगे अभी शामिल होने की उनकी कोई योजना है. हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी पेश कर दिए तो सपना ने भी सोमवार को जवाब में बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ फोटो शेयर की.

Advertisement
X
मनोज तिवारी और सपना चौधरी (फोटो-शिवांगी ठाकुर)
मनोज तिवारी और सपना चौधरी (फोटो-शिवांगी ठाकुर)

Advertisement

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को लेकर पिछले कई दिनों से सियासी सरगर्मी थी लेकिन रविवार को एक प्रेस वार्ता कर सपना चौधरी ने दो टूक कहा कि ना तो वह अभी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं और ना ही आगे अभी किसी पार्टी में शामिल होने की उनकी कोई योजना है. हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी पेश कर दिए तो सपना ने भी सोमवार को जवाब में बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ फोटो शेयर की.

सियासी गलियारों में ये अटकलें तेज थीं कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगी और मथुरा सीट से हेमामालिनी के खिलाफ उतरेंगी. लेकिन कांग्रेस ने मथुरा से महेश पाठक को उम्मीदवार बनाकर इन अटकलों को खारिज कर दिया था. इसके बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस किसी और सीट से उन्हें मैदान में उतार सकती है. इस बीच प्रियंका गांधी के साथ सपना चौधरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगीं. लेकिन सपना चौधरी ने रविवार को अचानक बयान देकर सबको चौंका दिया कि वह ना तो अभी कांग्रेस में शामिल हुई हैं और ना ही आगे ऐसी कोई योजना है.

Advertisement

सोमवार को सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के साथ नाश्ते की तस्वीेरें शेयर की. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें रविवार को सपना चौधरी के उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की हैं जिसमें उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. अब अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल न होने का बयान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ बैठक के बाद दिया.

सपना चौधरी की ये तस्वीरें रविवार को उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा था कि हां वे मनोज तिवारी से मिली हैं और वह बीजेपी के संपर्क में हैं. ऐसे में सूत्रों की माने तो मनोज तिवारी से मिलने की बाद सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया था. हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी पेश किए थे.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने सपना चौधरी को अपने खेमे में मिलाने के लिए कई बड़े ऑफर दिए हैं. यही वजह है कि वो आखिरी समय में कांग्रेस ज्वाइन करने से पीछे हट गईं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने उन्हें हरियाणा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी को बीजेपी के नजदीक लाने में मनोज तिवारी की अहम भूमिका मानी जा रही है.

Advertisement

दरअसल डांसर सपना चौधरी की बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. इसी को कैश कराने के लिए राजनीतिक दल उन्हें अपने-अपने खेमे में मिलाने की कवायद कर रहे हैं. कांग्रेस में शामिल होने से पीछे कदम खींचने के बाद क्या सपना बीजेपी की नाव पर सवार होंगी, ये अहम सवाल है.

Advertisement
Advertisement