लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हो चुके हैं और एग्जिट पोल के नतीजे देश के सामने आ गए हैं. आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने देश का सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है. यहां बीजेपी को 8 से 10 लोकसभा सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, जबकि कांग्रेस के खाते में जीरो से 2 लोकसभा सीटें आती दिख रही हैं. 10 लोकसभा सीटों वाले हरियाणा राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर से चलता नजर आ रहा है.
हरियाणा में कांग्रेस और आईएनएलडी का सफाया भी हो सकता है. फिलहाल हरियाणा से कांग्रेस को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के वोट प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है. इस बार बीजेपी को हरियाणा में 49 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. इससे साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिले थे.
इसके साथ ही हरियाणा में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी वृद्धि हुई है. कांग्रेस को इस बार 35 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है. पिछली बार हरियाणा में कांग्रेस को 23 प्रतिशत वोट मिले थे.
इसे भी पढ़िए- Delhi, Pujnab, Haryana Exit Poll LIVE: दिल्ली-हरियाणा में बीजेपी को बंपर बढ़त
हालांकि वोटों की गिनती 23 मई को होगी और फिर चुनाव के आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाएंगे. पिछली बार साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा आईएनएलडी को 2 सीटों पर जीत मिली थी.
इसके अलावा साल 2014 के लोकसभा चुनाव के ठीक बाद हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जितने प्रतिशत वोट मिलें, अगर उनको लोकसभा सीटों में कनवर्ट किया जाए, तो बीजेपी के खाते में 6 लोकसभा सीटें आती दिख रही हैं. आपको बता दें कि फिलहाल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हैं.
आंकड़ों में जानें 2019 का एग्जिट पोल (आजतक-एक्सिस माई इंडिया)
BJP+ : 8 से 10 सीटें
Congress: 0 से 2 सीटें
INLD: 0 सीट
आंकड़ों में 2014 के परिणाम
BJP: 7 सीटें
Congress: 1 सीट
INLD: 2 सीटें
2014 के विधानसभा चुनाव के अनुसार सीटें
BJP: 6 लोकसभा सीटें
Congress: 1 लोकसभा सीटें
INLD: 3 लोकसभा सीटें
एग्जिट पोल में किस पार्टी को मिला कितना फीसदी वोट
BJP+ : 49 फीसदी
Congress: 35 फीसदी
AAP+ JJP: 8 फीसदी
INLD: 4 फीसदी
Others: 4 फीसदी
2014 में किस पार्टी को मिला था कितना फीसदी वोट
BJP: 35 फीसदी
Congress: 23 फीसदी
AAP+ JJP: 4 फीसदी
INLD: 25 फीसदी
Others: 13 फीसदी
2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के वोट प्रतिशत को लोकसभा सीटों पर कंवर्ट करने पर
BJP+ : 33 फीसदी
Congress: 21 फीसदी
INLD: 24 फीसदी
Others: 22 फीसदी
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर