आजतक-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल ने हरियाणा में बीजेपी के लिए शानदार नतीजों की घोषणा की है. जबकि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह का जलवा अभी भी बरकरार है. एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा की 10 सीटों में बीजेपी को 8 से 10 मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को 0 से 2 सीटें आ रही हैं. यहां देखिए हरियाणा की हर सीट का अनुमान.
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह का जलवा बरकरार दिख रहा है. हालांकि यहां बीजेपी कैंडिडेट सनी देओल गुरुदासपुर से जीत सकते हैं. हालांकि, बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर की सीट फंसती नजर आ रही है. वहीं संगरुर सीट से आप कैंडिडेट भगवंत मान के जीतने की संभावना हैै. यहां पर देखिए हर सीट का अंदाजा.
बता दें हर सीटों का ये अनुमान लोकप्रिय वोटों पर आधारित है और अंतिम आंकड़ा नहीं है. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.बता दें कि आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 35 में से 34 एग्जिट पोल सबसे सटीक रहे हैं यानी 95 फीसदी सही अनुमान का रिकॉर्ड है. देश के सभी 542 सीटों पर लगभग 8 लाख वोटर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है.