बिग बॉस की प्रतिभागी और हरियाणा की लोकप्रिय गायिका सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इनकार किया है. सपना ने कहा कि प्रियंका के साथ जो मेरी तस्वीरें हैं, वो पुरानी हैं. मैंने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है. मेरे लिए सारी पार्टी एक समान है.
सपना ने कहा कि मैं कलाकार हूं. चुनाव लड़ने की मेरी कोई मंशा नहीं है. प्रियंका गांधी के साथ फोटो पर सपना ने कहा कि मैं प्रियंका से मिली थी, लेकिन वो तस्वीर पुरानी है. सपना ने कहा कि मैं मनोज तिवारी के संपर्क में हूं.
कांग्रेस नेता राजबब्बर से मैंने मुलाकात नहीं की है. न तो मैंने कांग्रेस ज्वाइन किया है और न ही मैं कांग्रेस के लिए प्रचार करूंगी. सपना ने कहा कि मैं 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. दरअसल, सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने का दावा किया गया था. साथ ही यह भी कहा गया था कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के घर पर सपना चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
सपना चौधरी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनके जरिए सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वॉइन करने का दावा किया जा रहा है. एक तस्वीर में सपना चौधरी प्रियंका गांधी के साथ नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही यह भी चर्चा थी कि कांग्रेस यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से सपना चौधरी को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है. हालांकि जब शनिवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, तो उसमें मथुरा लोकसभा सीट से महेश पाठक को टिकट देने की बात सामने आई. इस सूची में सपना चौधरी का नाम नहीं था.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री हेमा मालिनी को एक बार फिर से टिकट दिया है. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी हेमा मालिनी इसी सीट से जीत दर्ज की थी. आपको बता दें कि 10 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था. पहले चरण में 11 अप्रैल और आखिरी चरण में 19 मई को वोटिंग होगी. उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके बाद 23 मई को एक साथ चुनाव के नतीजे आएंगे.
आखिर कौन हैं सपना चौधरी
हरियाणा की मशहूर डांसर और गायिका सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को रोहतक में हुआ था. उनका शुरुआती जीवन मुश्किल भरा था. उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे और उनके घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. इतना ही नहीं, सपना चौधरी ने बेहद कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आर्केस्ट्रा के साथ की थी. आजीविका चलाने के लिए उन्होंने डांस को अपना करियर बनाया. अब तक सपना चौधरी कई स्टेज शो कर चुकी हैं. वो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. उनका 'हट जा ताऊ' गाना काफी हिट हुआ था.