महाराष्ट्र की हटकानांगले लोकसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी धैर्यशील संभाजीराव माने ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस समर्थित स्वाभिमानी पक्ष के प्रत्याशी राजू आण्णा शेट्टी को 96039 वोटों से करारी मात दी. इस चुनाव में शिवसेना के धैर्यशील संभाजीराव माने को 585776 वोट मिले, जबकि स्वाभिमानी पक्ष के राजू आण्णा शेट्टी को 489737 वोट हासिल हुए.
चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए काउंटिंक सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. हटकानांगले लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट से 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे.
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार हटकानांगले लोकसभा सीट पर 70.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जबकि साल 2014 में यहां 73 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 72 हजार 563 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 12 लाख 45 हजार 797 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले
कौन-कौन थे उम्मीदवार
महाराष्ट्र की हटकानांगले लोकसभा सीट पर शिवसेना से धैर्यशील संभाजीराव माने चुनाव लड़े और जीत हासिल की. उनका सीधा मुकाबला स्वाभिमानी पक्ष के राजू आण्णा शेट्टी से रहा. महाराष्ट्र में स्वाभिमानी पक्ष कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने अजय प्रकाश खुराने, वंचित बहुजन आघाडी ने असलम सैयद और बहुजन मुक्ति पार्टी ने मदन सरदार को टिकट दिया था. हटकानांगले लोकसभा सीट पर इस बार कुल 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे, जिनमें से 10 निर्दलीय उम्मीदवार थे.
साल 2014 का चुनाव परिणाम
महाराष्ट्र की हटकानांगले लोकसभा सीट पर साल 2014 में स्वाभिमानी पक्ष (एसडब्ल्यूपी) ने जीत दर्ज की और राजू शेट्टी सांसद बने. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कालप्पा अवाडे को भारी मतों से हराया था. राजू शेट्टी को 6 लाख 40 हजार 428 वोट मिले थे, जबकि कालप्पा अवाडे को 4 लाख 62 हजार 618 वोटों से संतोष करना पड़ा था. इससे पहले 2009 में भी राजू शेट्टी ने यहां धमाकेदार जीत दर्ज की थी.
साल 2009 के चुनावों में स्वाभिमानी पक्ष पार्टी के राजू शेट्टी ने एनसीपी की निवेदिता माने को हराया था. राजू को 4 लाख 81 हजार 025 वोट मिले थे, जबकि निवेदिता को 3 लाख 85 हजार 965 वोटों से संतोष करना पड़ा था. हालांकि इस बार राजू शेट्टी के सामने अपनी सीट को बचाना चुनौतीपूर्ण है.
महाराष्ट्र की हातकणंगले लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. इनमें से शाहुवाडी, हातकणंगले और शिरोल विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्जा है, जबकि इचलंकरजी और शिराला विधानसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. वहीं इस्लामपुर विधानसभा सीट पर एनसीपी का कब्जा है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर