कश्मीर घाटी में बंदूक के बल पर दहशतगर्दी फैलाने वाले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन को अब वोट की ताकत से भी परेशानी हो रही है. हिज्बुल मुजाहिदीन इतना घबरा गया है कि उसने घाटी के लोगों से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कहा है. इस संबंध में हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ रियाज नायकू का ऑडियो संदेश सामने आया है.
अपने नापाक मंसूबों को हथियार के दम पर आगे बढ़ाने वाले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने इस तरह की धमकी पहली बार नहीं दी है. इससे पहले साल 2018 में पंचायत चुनाव को लेकर भी हिज्बुल की तरफ से ऐसी ही धमकी सामने आई थी. रियाज नायकू ने पंचायत चुनाव में भाग लेने वालों को धमकी देते हुए कहा था कि अगर कोई मारा गया तो फिर कहा जाएगा कि वो भी किसी का बेटा था. साथ ही नायकू ने ये भी कहा था कि उनके रास्ते में जो भी बाधा बनेगा वो उसे जान से मार डालेंगे. अब एक बार फिर उसकी धमकी सामने आई है.
अब जबकि पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है तो हिज्बुल चीफ रियाज नायकू ने फिर से जनता को चुनाव का बॉयकॉट करने की धमकी दी है. जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से 2 पर पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान होना है, जिसमें महज दो बाकी हैं और इससे ठीक पहले रियाज नायकू का यह धमकी भरा संदेश जारी किया गया है.