गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में भगवा लहर होने का दावा किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीत दर्ज करेगी. पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर बीजेपी के जीतने का दावा करते हुए राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा लहर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तनाव में डाल दिया है.
राजनाथ सिंह ने कांथी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस भाजपा लहर से इतने तनाव में हैं कि वह प्रधानमंत्री मोदी के फोन का जवाब भी नहीं दे रही हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा देश समझ सकता है कि भाजपा की लहर पूरे बंगाल में फैल रही है, पार्टी यहां सभी लोकसभा सीटों पर जीत का झंडा लहराएगी.
राजनाथ ने लोगों को याद दिलाया कि कैसे ममता बनर्जी ने वादा किया था कि अगर वह मुख्यमंत्री बनती हैं तो 'मां माटी मानुष' की सुरक्षा करेंगी, लेकिन तीनों में से कोई सुरक्षित नहीं है. राजनाथ सिंह ने बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले ममता बनर्जी ने जो वादे किए थे, उन्हें निभाने में वह विफल रहीं हैं.
राजनाथ सिंह ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कांथी में 12 मई को मतदान होगा.
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में एक चुनावी रैली में कहा था कि पार्टी पश्चिम बंगाल में 23 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर