लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टियों के साथ ही प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार में भी प्राचर अभियान जोरों पर है. प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थक झंडा, बैनर, पोस्टर और अन्य चुनावी सामग्री की खरीदारी करने में जुटे हैं.
पटना के बीरचंद पटेल पथ पर स्थित आरजेडी का दफ्तर आजकल काफी गुलजार है. चुनावी माहौल में आरजेडी दफ्तर में दो दुकानें लगाई गई हैं जहां पर प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनावी सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं.
आरजेडी के समर्थक भोलू यादव ने पार्टी कार्यालय में एक दुकान लगाई है जहां पर आरजेडी और महागठबंधन के अन्य दलों के बैनर, पोस्टर, झंडे और अन्य चुनावी सामग्री की लगातार बिक्री हो रही है. इस दुकान में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर वाला झंडा, टोपी, गले का पट्टा, चाबी का छल्ला, लालटेन, बैज और टी शर्ट उपलब्ध है.
"आज तक" से बातचीत करते हुए भोलू यादव ने बताया कि भले ही लालू प्रसाद इस वक्त रांची की जेल में बंद हों लेकिन उनकी तस्वीर वाले झंडे को पार्टी कार्यकर्ता सबसे ज्यादा मागते हैं. भोलू यादव ने बताया कि आरजेडी की कमान भले ही इस वक्त तेजस्वी यादव के हाथ में है लेकिन लालू प्रसाद ही पार्टी का सबसे बड़ा और इकलौता चेहरा हैं.
दिलचस्प बात यह है कि आरजेडी दफ्तर में लगी इस दुकान से आपको केवल आरजेडी की ही नहीं बल्कि महागठबंधन के अन्य दल-कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी के बैनर, पोस्टर और झंडे भी मिल रहे हैं.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के समर्थक भी इस दुकान से खरीदारी कर रहे हैं. आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 9 अप्रैल को उजियारपुर से नामांकन करने वाले हैं.
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी दफ्तर से थोड़ी कदम की दूरी पर जेडीयू का दफ्तर है. वहां पर भी चुनावी सामग्री बेचने के लिए एक दुकान लगाई गई है लेकिन इसके विक्रेता कुणाल राज बताते हैं कि अभी तक NDA नेताओं के बीच चुनावी सामग्री खरीदने को लेकर सक्रियता देखने को नहीं मिल रही है.
इस दुकान में जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी के बैनर पोस्टर झंडे उपलब्ध हैं. दुकान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मास्क भी बिक्री के लिए लगाए गए हैं. कुणाल राज को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जाएगी उनकी दुकान पर भी नेता और उनके समर्थकों की भीड़ का जुटना शुरू हो जाएगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर