लोकसभा चुनाव की लंबी प्रक्रिया का अब एक ही चरण बाकी है. केंद्र में अगली सरकार किसकी बनेगी? इसका फैसला 23 मई को आएगा. इससे पहले 19 मई को आखिरी चरण के मतदान के साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में पांच हफ्ते तक चले मैराथन चुनाव पर पर्दा गिर जाएगा.
19 मई को मतदान की आखिरी तारीख और मतगणना की तारीख 23 मई के बीच आपको दर्जनों चुनाव उपरांत सर्वे या एग्जिट पोल देखने को मिलेंगे. लेकिन आप देखने के लिए तैयार रहें जाना-परखा और भरोसेमंद इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया चुनाव उपरांत सर्वेक्षण.
जानिए क्यों?
2013 से 2018 के बीच देश में जितने भी चुनाव हुए हैं, उनमें से 95% में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया चुनाव उपरांत सर्वेक्षण सही अनुमान लगाने में कामयाब रहे हैं. 2013 से एक्सिस माई इंडिया ने 36 चुनाव उपरांत सर्वेक्षण किए हैं जिनमें से 34 में जीतने वाली पार्टी/गठबंधन का सटीक अनुमान सामने आया.
इस बार 2019 लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और बड़ी तैयारी के साथ सामने आ रहा है. ये चुनाव उपराथ सर्वेक्षण 19 मई की शाम को इंडिया टुडे टीवी और आज तक पर दिखाया जाएगा. इस सर्वे में 542 लोकसभा क्षेत्रों में 8 लाख वोटरों ने हिस्सा लिया. यही इसे देश का सबसे बड़ा चुनाव उपरांत सर्वेक्षण बनाता है.
सफलता का मंत्र
सटीक आंकड़े सामने लाने के लिए समर्पित वालंटियर्स के साथ ही कठिन क्वालिटी कंट्रोल चेक्स की ज़रूरत होती है. इसका इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोस्ट-पोल सर्वे में खास ध्यान रखा जाता है.
35 दिनों में (बुधवार तक) सात लाख वोटरों का सर्वे किया जा चुका है. 19 मई को आखिरी चरण का मतदान पूरा होने तक और वोटर भी इस सर्वे से जुड़ेंगे. एक्सिस माई इंडिया के निदेशक प्रदीप गुप्ता बताते हैं कि कैसे वो लंबे समय से सटीक सर्वे करते आने में सफल रहे हैं.
गुप्ता ने इंडिया टुडे को बताया, “सफलता की दर (सक्सेस रेट) का आधार ये है कि हम हर क्षेत्र से बेहतर नुमाइंदगी वाले नमूने लेते हैं. ज़मीनी स्तर पर मौजूद 500 से ज़्यादा और अच्छी तरह प्रशिक्षित वालंटियर्स का चयन कड़ी भर्ती प्रक्रिया से गुजरने के बाद किया जाता है. इसके अलावा मोबाइल मैनेजमेंट से वालंटियर्स की लाइव ट्रैकिंग और दिन प्रतिदिन के हिसाब से रैंडम सेम्पल टेस्टिंग की जाती है जो पोल स्टडी को अधिक विश्वसनीय और भरोसेमेंद बनाती है.”
डेटा की गुणवत्ता को हरी झंडी मिलने के बाद उच्च स्तर पर विश्लेषक आंकड़ों को खंगालते हैं. इसी प्रक्रिया में प्रदीप गुप्ता खुद उभर रहे ट्रेंड्स को डिकोड करते हैं.
सटीक अनुमानों का इतिहास
इंडिया टुडे ने 2015 में बिहार चुनाव के बाद से एक्सिस माई इंडिया के साथ हाथ मिलाया. इससे पहले भी एक्सिस माई इंडिया का सटीक अनुमान लगाने का बढ़िया रिकॉर्ड रहा है.
2013
2013 में एक्सिस माई इंडिया ने चार विधानसभा चुनावों में पोस्ट पोल सर्वे किए और चारों में ही इनके अनुमान सही साबित हुए. एक्सिस माई इंडिया ने अनुमान लगाया कि बीजेपी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाएगी और ये अनुमान सही साबित हुआ. ये अनुमान भी लगाया गया था कि दिल्ली में त्रिशंकु विधानसभा सामने आएगी और असल नतीजे भी वैसे ही आए.
तब पहली बार चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी के लिए एक्सिस माई इंडिया पोस्ट पोल ने 27 सीट मिलने का अनुमान लगाया था. हक़ीक़त में आम आदमी पार्टी को 28 सीट मिली. ऐसी पार्टी जिसका पहले कोई चुनाव इतिहास नहीं रहा, उसके बारे में सटीक अनुमान लगाना वाकई बड़ी बात था.
2014
एक्सिस माई इंडिया ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए अनुमान लगाया था कि एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगा और वैसा ही नतीजा सामने आया.
लोकसभा चुनाव नतीजों का सही अनुमान लगाने के साथ ही 2014 में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए भी सफलता की यही कहानी दोहराई गई
एक्सिस माई इंडिया ने झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी, और जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया और वैसे ही नतीजे सामने आए.
2015
2015 में एक्सिस माई इंडिया ने दिल्ली और बिहार के लिए दो पोस्ट पोल सर्वे किए. दिल्ली के लिए सर्वे में अनुमान लगाया गया था कि आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, ऐसा ही हुआ. एक्सिस माई इंडिया ने बिहार में जेडीयू के सरकार बनाने का अनुमान लगाया था, वो भी सही साबित हुआ.
2016
इंडिया टुड़े-एक्सिस माई इंडिया ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए पोस्ट-पोल सर्वे किए. इनमें से चार सटीक साबित हुए. असम में बीजेपी, केरल में एलडीएफ, पुड्डूचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के अग्रणी रहने का अनुमान लगाया जो सही साबित हुआ.
2017
इंडिया-टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने 7 राज्यों के लिए पोस्ट-पोल सर्वे किए जो सभी सही साबित हुए. सर्वे में अनुमान लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी. असल नतीजों में बीजेपी को दोनों राज्यों में बड़ी जीत हासिल हुई. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान सही साबित हुआ.
पंजाब और मणिपुर के लिए हमारे सर्वे में कांग्रेस के लीडिंग पार्टी होने का अनुमान लगाया गया, वो भी सही साबित हुआ. मणिपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी रही लेकिन बहुमत से दूर रह गई. इसका संकेत भी हमारे पोस्ट पोल सर्वे में दिया गया था. असल में मणिपुर में बीजेपी चुनाव उपरांत गठबंधन की मदद से सरकार बनाने में कामयाब रही.
गोवा के लिए हमारे पोस्ट पोल सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया था. ये अनुमान भी सही निकला. मणिपुर की तरह गोवा में भी बीजेपी चुनाव उपरांत गठबंधन के दम से सरकार बनाने में कामयाब रही.
इन राज्यों के अलावा दिल्ली, मुंबई, पुणे, ठाणे और नागपुर के निकाय चुनावों में भी हमारे पोस्ट पोल सर्वे के अनुमान सही साबित हुए.
2018
2018 में 6 राज्य विधानसभा चुनावों के लिए हमारे पोस्ट पोल सर्वे के अनुमान सही निकले. हमारे पोस्ट पोल सर्वे में मेघालय में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी लेकिन त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया था जो सही साबित हुआ. मेघालय में सिर्फ दो सीट जीतने वाली बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए एनपीएफ और यूडीपी जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ हाथ मिलाया. वहीं, कांग्रेस और इसके सहयोगियों ने जहां राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाईं. वहीं मिजोरम में एमएनएफ और तेलंगाना में टीआरएस को जीत हासिल हुई. ऐसे ही अनुमान इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने सर्वे में व्यक्त किए थे.
सभी 36 पोस्ट पोल सर्वे में सिर्फ दो में, 2016 में तमिलनाडु और 2018 में कर्नाटक में हमारे अनुमान सही नहीं निकले.