scorecardresearch
 

यूपी, बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र, जानें कहां किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने मांगे वोट

पीएम मोदी ने 11 से 17 मई के बीच 42 रैलियां की हैं. उन्होंने यूपी में 14, पश्चिम बंगाल में 11, बिहार में 9 और महाराष्ट्र में 8 रैलियां की. अपनी रैलियों में पीएम मोदी ने स्थानीय मुद्दों और स्थानीय शख्सियतों को ज्यादा तरजीह दी.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने 50 दिन में 140 रैली को संबोधित किया (फाइल फोटो-PTI)
पीएम नरेंद्र मोदी ने 50 दिन में 140 रैली को संबोधित किया (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

50 दिन, 140 रैली और करीब 1.5 लाख किलोमीटर की यात्रा. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव 1.5 करोड़ लोगों के बीच जाकर प्रचार किया. आज चुनाव का आखिरी चरण खत्म हो जाएगा. अब 23 मई को यह साफ होगा कि मोदी की मेहनत उन्हें कामयाब कर दोबारा प्रधानमंत्री की कुर्सी दिला पाती है या नहीं? खैर, इंडिया टुडे डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (डीआईयू) ने पीएम मोदी की इन रैलियों में कौन से मुद्दे छाए रहे, इसका एनालसिस किया है.

पीएम मोदी ने 11 से 17 मई के बीच 42 रैलियां की हैं. उन्होंने यूपी में 14, पश्चिम बंगाल में 11, बिहार में 9 और महाराष्ट्र में 8 रैलियां की. अपनी रैलियों में पीएम मोदी ने स्थानीय मुद्दों और स्थानीय शख्सियतों को ज्यादा तरजीह दी. जैसे जब पीएम मोदी बिहार और उत्तर प्रदेश गए, तो उन्होंने दलित आइकन भीम राव अंबेडकर के बारे में हर जगह बात की. 'बाबा साहेब' और 'अंबेडकर' शब्दों का पीएम मोदी ने यूपी और बिहार में 50 से अधिक बार जिक्र किया.

Advertisement

modi_in_uttar_pradesh_051919104507.jpg

उत्तर प्रदेश में गरीबी, मोदी और चौकीदार

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में अपनी 14 रैलियों में सबसे ज्यादा 153 बार गरीबी शब्द का जिक्र किया. इसके बाद 139 बार मोदी शब्द का जिक्र किया गया. इन दोनों शब्दों के अलावा पीएम मोदी ने 118 बार चौकीदार, 103 बार कांग्रेस, 98 बार जाति, 61 बार किसान, 58 बार विकास और 45 बार आतंकियों शब्द का जिक्र किया.

modi_in_bengal_final_051919104519.jpg

बंगाल में सबसे ज्यादा बार दीदी शब्द का जिक्र

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर अपनी रैलियों में खूब निशाना साधा. 11 रैलियों में पीएम मोदी ने 175 बार दीदी शब्द का जिक्र किया. इसके बाद 143 बार चौकीदार, 98 बार गरीबी, 72 बार तृणमूल कांग्रे, 48 बार विकास, 39 बार डर, 38 बार कांग्रेस और 32 बार आतंकियों शब्द का जिक्र पीएम मोदी ने किया.

modi_maharashtra_051919104712.jpg

महाराष्ट्र में कांग्रेस और चौकीदार

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों में यहां कई रैलियां की. उनके निशाने पर कांग्रेस रही. पीएम मोदी ने अपनी 8 रैलियों में 161 बार कांग्रेस, 154 बार चौकीदार, 69 बार किसान, 53 बार मोदी, 38 बार गरीब शब्द का जिक्र किया.

modi_s_speeches_in_bihar_051919105052.jpg

बिहार में सबसे ज्यादा बार गरीबी का जिक्र

बिहार में अपनी रैलियों के दौरान पीएम मोदी ने सबसे अधिक 86 बार गरीबी शब्द का जिक्र किया. इसके बाद 85 बार किसान, 56 बार मोदी, 54 बार कांग्रेस, 53 बार एनडीए शब्द का जिक्र किया. पीएम मोदी ने बिहार में 48 बार चौकीदार शब्द का जिक्र अपनी रैली में किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement