पश्चिम बंगाल की जंगीपुर लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित हो गए हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खलिलुर रहमान ने अपने प्रतिद्वंदी माफूजा खातून को हरा दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी को भी हार का सामना करना पड़ा.
किसको कितने वोट मिले
कब और कितनी वोटिंग हुई
जंगीपुर लोकसभा सी पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को वोट डाले गए और कुल 80.69 फीसदी मतदान हुआ. यहां से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी समेत कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे.
Lok Sabha Election Results LIVE: अबकी बार किसकी सरकार, पढ़ें पल-पल की अपडेट
कौन-कौन उम्मीदवार
इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को टिकट दिया. अभिजीत मुखर्जी पिछले चुनाव में यहां जीत दर्ज कर चुके हैं. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट से खलिलुर रहमान को मैदान में उतारा. बीजेपी ने भी इस सीट से मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया. पार्टी ने माफूजा खातून को उम्मीदवार बनाया. सीपीएम ने इस सीट से मोहम्मद जुल्फीकार अली को मैदान में उतारा.
West Bengal Election Results Live: पश्चिम बंगाल में कांटे की लड़ाई, पढ़ें पल-पल की अपडेट
2014 के जनादेश का संदेश
जंगीपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 2014 के चुनाव में अभिजीत मुखर्जी को फिर मैदान में उतारा जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. अभिजीत मुखर्जी को 378,201 यानी 33.80 फीसदी वोटों के साथ जीत दर्ज की. वहीं माकपा के मुजफ्फर हुसैन को 370,040 यानी 33.07 फीसदी मत मिले. पश्चिम बंगाल में ममला लहर होने के बावजूद जंगीपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई. टीएमसी के उम्मीदवार एसके नुरुल इस्लाम को 207,455 मतलब 18.54 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
जंगीपुर लोकसभा सीट चौथे आम चुनाव 1967 में अस्तित्व में आई थी. 1967 और 1971 के आम चुनावों में कांग्रेस के लुत्फ़ल हक जीतने में कामयाब रहे. 1977 के लोकसभा चुनाव में माकपा के ससंका शेखर सान्याल जीते. 1980, 1984, 1989 और 1991 के आम चुनावों में माकपा के ज़ैनल अबेदिन लगातार जीत हासिल करते रहे. 1996 के चुनावों में फिर कांग्रेस ने वापसी की और मोहम्मद इदरिस अली सांसद चुने गए. 1998 और 1999 के चुनावों में माकपा के अबुल हसनत खान चुनाव जीते. 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी को चुनाव मैदान में उतारा. प्रणब मुखर्जी दोनों बार यहां से चुनाव जीते. 2014 में उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यहां जीत दर्ज की थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर