लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की 'देशभक्त' के रूप में सराहना किए जाने की आलोचना करते हुए नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि बीजेपी छोटे से राजनीतिक फायदे का मोह छोड़ कर उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल कर अपना राजधर्म निभाए.
कैलाश सत्यार्थी ने ट्वीट करते हुए कहा कि गोडसे (नाथूराम) ने महात्मा गांधी के शरीर की हत्या की थी, परंतु प्रज्ञा जैसे लोग उनकी आत्मा की हत्या के साथ, अहिंसा, शांति, सहिष्णुता और भारत की आत्मा की हत्या कर रहे हैं. गांधी हर सत्ता और राजनीति से ऊपर हैं. बीजेपी नेतृत्व छोटे से फायदे का मोह छोड़ कर उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल कर राजधर्म निभाए.
गोडसे ने गांधी के शरीर की हत्या की थी, परंतु प्रज्ञा जैसे लोग उनकी आत्मा की हत्या के साथ, अहिंसा,शांति, सहिष्णुता और भारत की आत्मा की हत्या कर रहे हैं।गांधी हर सत्ता और राजनीति से ऊपर हैं।भाजपा नेतृत्व छोटे से फ़ायदे का मोह छोड़ कर उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल कर राजधर्म निभाए।
— Kailash Satyarthi (@k_satyarthi) May 18, 2019
साध्वी प्रज्ञा सिंह की ओर से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने पर उद्योग जगत भी नाराजगी जता चुका है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी की विरासत हमारे लिए 'पवित्र' है और उसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में मूर्तियां तोड़ने के कृत्य जैसा है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रकरण पर कहा, 'प्रज्ञा ने माफी मांग ली है, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें माफ नहीं कर पाऊंगा.' मोदी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'महात्मा गांधी के बारे में या गोडसे पर जो भी बातें की गईं. ये बहुत ही खराब हैं, खास प्रकार से घृणा के लायक हैं, आलोचना के लायक हैं. सभ्य समाज के अंदर इस प्रकार की भाषा नहीं चलती. इस प्रकार की सोच नहीं चल सकती. इसलिए ऐसा करने वालों को सौ बार आगे सोचना पड़ेगा.' मोदी ने कहा, 'दूसरा उन्होंने (प्रज्ञा) माफी मांग ली, अलग बात है. लेकिन मैं अपने मन से माफ नहीं कर पाऊंगा.'
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी की नेता प्रज्ञा ठाकुर की ओर से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की 'देशभक्त' के रूप में सराहना बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है. गोडसे के समर्थन में अपने नेताओं प्रज्ञा ठाकुर, अनंत हेगड़े और नलिन कटील द्वारा की गई टिप्पणियों से पार्टी को अलग करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी की अनुशासनात्मक समिति इस मामले की जांच करेगी.
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पिछले दो दिनों में प्रज्ञा ठाकुर, अनंत हेगड़े और नलिन कटील ने जो बयान दिए हैं, वे उनके अपने बयान हैं. बीजेपी का उनके बयानों से कोई लेना-देना नहीं है.' उन्होंने कहा, 'हालांकि, उन लोगों ने अपने बयान वापस ले लिए हैं और माफी भी मांगी है. बीजेपी ने उनके बयानों को पार्टी की अनुशासनात्मक समिति को भेजने का निर्णय लिया है. बयान के संबंध में समिति तीनों नेताओं का जवाब मिलने के 10 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.'
प्रज्ञा ठाकुर तीनों नेताओं में से पहली नेता रहीं जिन्होंने नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताया था जिसके बाद चुनाव आयोग को मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांग लिया. प्रज्ञा ठाकुर का 'देशभक्त' वाला बयान जैसे ही वायरल हुआ, बीजेपी के दो सांसद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े और नलिन कुमार कटील भी उनके समर्थन में सामने आए.
नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी, 1948 को नई दिल्ली में एक प्रार्थना सभा में महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुकदमा चलाने के बाद उसे फांसी दे दी गई थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर