बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह की जान खतरे में है और उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. अगर कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होंगी. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट में लिखा, ममता बनर्जी ने कमिश्नर सुनील चौधरी को बैरकपुर के बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. अर्जुन की जान को खतरा है. उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. उन्हें कुछ हुआ तो सीएम जिम्मेदार होंगी.
19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें आई थीं. भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले ही हिंसा भड़क उठी थी. गाड़ियों में आग लगाने के अलावा बम भी फेंका गया था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने आगजनी की. जाधवपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुपम हाजरा ने आरोप लगाया था कि उनके एक कार्यकर्ता के साथ टीएमसी के गुंडों ने मारपीट की है.
भाजपा प्रत्याशी खतरे में !!!#WestBengal की CM #MamataBanerjee ने कमिश्नर सुनील चौधरी को बैरकपुर के #BJP प्रत्याशी अर्जुन सिंह जी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है! अर्जुन जी की जान को ख़तरा है! उनका एनकाउंटर भी किया जा सकता है।
उन्हें कुछ हुआ तो जिम्मेदार ममता जी होंगी!
— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 21, 2019
एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद देश में फिर से बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार को बंपर बहुमत मिलने का अनुमान है. देश के सबसे तेज और भरोसेमंद चैनल आजतक ने एक्सिस माय इंडिया के साथ मिलकर सर्वे किया. इसमें देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 लाख 40 हजार लोगों से राय ली गई. सर्वे में एनडीए सरकार को 339-365 सीट मिलने का अनुमान है.
वहीं यूपीए को 77-108, सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 और अन्य को 59 से 79 सीट मिल सकती हैं. अगर पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सकती है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक बीजेपी राज्य की 42 लोकसभा सीट में से 19 से 23 सीट जीत सकती है. वहीं टीएमसी 19 से 22 सीट पर सिमट सकती है.