अभिनेता से नेता कमल हासन के एक बयान पर विवाद पैदा हो गया है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू को बताया जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की जा रही है. कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी बताया जिस पर बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय ने पलटवार किया है.
विवेक ओबरॉय ट्वीट किया, 'प्रिय कमल सर, आप महान कलाकार हैं. जिस तरह कला का कोई धर्म नहीं होता है उसी तरह आतंकवाद का भी कोई धर्म नहीं होता है! आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी था, लेकिन आप 'हिंदू' को विशेष रूप से चिन्हित करेंगे? क्या इसलिए कि आप वोटों की तलाश में मुस्लिम बहुल इलाके में थे?'
Dear Kamal sir, you are a great artist. Just like art has no religion, terror has no religion either! You can say Ghodse was a terrorist, why would you specify ‘Hindu’ ? Is it because you were in a Muslim dominated area looking for votes? @ikamalhaasan https://t.co/Hu3zxJjYNb
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 13, 2019
इसी तरह तमिलनाडु की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन ने कमल हासन की टिप्पणी को राजनीतिक दिखावा करार दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कमल हासन को खुद को महात्मा गांधी का पोता कहने का कोई अधिकार नहीं है. यह सर्वविदित तथ्य है कि कमल ने अनुशासित जीवन नहीं जिया. दुनिया को सलाह देने में क्या हर्ज है? क्या यह महज राजनीतिक दिखावा है?
तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि अभिनेता कमलहासन ने गांधी की हत्या को याद करते हुए और इसे हिंदू आतंकवाद बताया है. यह निंदनीय है. तमिलनाडु उपचुनाव अभियान में अल्पसंख्यकों के बीच वह अल्पसंख्यक तुष्टीकरण द्वारा वोट हासिल करने के लिए खतरनाक आग जला रहे हैं. हाल ही में हुए श्रीलंकाई बम विस्फोट में उन्होंने अपना मुंह क्यों नहीं खोला?
Actor Kamalahasan recalling Gandhi’s assassination now and calling it Hindu terrorism is condemnable.Standing amidst minorities in TN by-election campaign he is lighting a dangerous fire to gain votes by minority appeasement.kamal didn’t opine on recent Srilanka bomb blast why?
— Chowkidar Dr Tamilisai Soundararajan (@DrTamilisaiBJP) May 13, 2019
असल में, मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था. वह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले, नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बात कर रहे थे.
रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हासन ने कहा कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं. आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है. वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई.’ महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए हासन ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आए हैं.
तमिलनाडु के ARIVAKURICHI में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मक्कल नीधि मैयम के प्रमुख कमल हासन ने इसकी शुरुआत तभी हुई थी, जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. कमल हासन, ARIVAKURICHI में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. जिस वक्त कमल हासन ने ये बयान दिया. उस दौरान उनके प्रत्याशी एस. मोहनराज भी मौजूद थे.
चुनाव में हिंदू आतंकवाद का मुद्दा
गौरतलब है कि इस चुनाव में हिंदू आतंकवाद का मुद्दा अपने चरम पर है. जब भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से मालेगांव आतंकी ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया, तो विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए.
विपक्ष के सवाल उठाने के बावजूद बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रमक ही रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पूरी बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा और उनपर हिंदुओं को अपमानित करने का आरोप लगाया. रविवार को ही इंदौर जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि इन (कांग्रेस) लोगों ने भगवा पर आतंकवाद का दाग लगाया है.
नाथूराम गोडसे पर विवाद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर भी विवाद होता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी RSS और बीजेपी को गोडसे की विचारधारा वाला बताते रहे हैं. इस मुद्दे पर RSS के द्वारा उनपर मानहानि का केस भी किया जा चुका है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर