बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर बेगूसराय में पहली बार चुनावी मंच पर दिखीं. जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सीपीआई उम्मीदवार के रूप में नामांकन के मौके पर स्वरा मौजूद रहीं. स्वरा फ़िल्म अनारकली ऑफ आरा की अनारकली तो हैं ही लेकिन बिहार से उनका नाता पुराना है.
वे दिल्ली में पली बढ़ी हैं लेकिन उनका ननिहाल बिहार में है, अगर आपको याद हो तो स्वरा ने, तनु वेड्स मन्नू में बिहारी लड़की का किरदार बखूभी निभाया था. बता दें कि स्वरा जेएनयू से पढ़ी हैं इसलिए कन्हैया कुमार से उनका विशेष लगाव है और वे कन्हैया का हौसला बढ़ाने बेगूसराय चली आईं. यही नहीं स्वरा ने चुनावी मंच पर जोरदार भाषण भी दिया हालांकि राजनीति में आने के सवाल पर वे शर्माते हुए कहती है- ''फिलहाल तो मैं फ़िल्म कर रही हूं.''
View this post on Instagram
स्वरा ने कहा ''भारत के एक सजग नागरिक होने के नाते मैं यहां आई हूं और जिस तरीके से झूठे आरोप लगे हैं वो बहुत फूहड़ हैं. उन्होंने कहा कि ''कन्हैया एक सच्चे देशभक्त हैं और लोगों के मुद्दे उठाते हैं, मैं कन्हैया को सपोर्ट करने आई हूं.''
View this post on Instagram
All Holi’d up with these party animals!🙌🏾🙌🏾🥳🥳🥳🥳 #bachpankedost #holi #friends #family
स्वरा भले ही अभी राजनीति के बजाए फ़िल्म करना चाहती हों लेकिन उनका कहना है कि अगर फिल्मों से थोड़ी बहुत लोकप्रियता उन्हें मिली है तो वे उसका इस्तेमाल कन्हैया जैसे अच्छे उम्मीदवार के प्रचार के लिए जरूर करेंगी. हालांकि ट्विटर पर स्वरा बहुत सक्रिय रहती हैं और उनकी राजनीतिक टिप्पणियां भी खूब देखने को मिलती हैं.
स्वरा ने अनुपम खेर को भी जवाब दिया. हालांकि स्वरा का कहना है कि वे अनुपम खेर की बहुत इज़्ज़त करती हैं. फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है उसमें कोई गलत बात नहीं है सबको अपनी बात रखने का हक है.