लोकसभा चुनाव की शुरुआत में ही राजनीतिक राजनीतिक गतिविधियां दिलचस्प हो रही हैं. कुछ टिकट कटने से नाराज हैं तो कुछ मन मुताबिक जगह से टिकट न मिलने से नाराज हैं. मोदी सरकार में मंत्री और नवादा से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं. वहीं बेगूसराय की लोकसभा सीट से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है.
दोनों उम्मीदवार न सिर्फ बेगूसराय लोकसभा सीट पर एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. हाल ही में गिरिराज सिंह ने बयान दिया था उनकी सीट नवादा से बदलकर बेगूसराय किए जाने से वह आहत हुए हैं. क्योंकि ऐसा दूसरे किसी उम्मीदवार के साथ नहीं किया गया. जिस पर बेगूसराय से सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने तुरंत सोशल मीडिया पर गिरिराज सिंह के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि "बताइए, लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर आहत हो गए हैं". मंत्री जी ने तो कह दिया “बेगूसराय को वणक्कम”.
बताइए, लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा-मन्त्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए।
मन्त्री जी ने तो कह दिया “बेगूसराय को वणक्कम” 😝 https://t.co/HKXmu2hXt8
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) March 26, 2019
एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए बयान में गिरिराज सिंह ने कहा था कि, "मेरा आत्म सम्मान आहत हुआ है, किसी और सांसद की बिहार में सीट नहीं बदली गई और मेरा लोकसभा क्षेत्र बदले जाने के पहले मुझसे विचार विमर्श तक नहीं किया गया".
गिरिराज सिंह ने बीजेपी नेतृत्व से पूछा है कि ऐसा क्यों हुआ है.
हालांकि गिरिराज सिंह का यह भी कहना है कि बेगूसराय से चुनाव लड़ने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकते.
आपको बता दें कि गिरिराज सिंह अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते थे, वो कई बार विपक्षी दलों को पाकिस्तान भेजे देने की बात भी कह चुके हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी उन्हें नवादा से बेगूसराय चुनाव लड़ने के लिए भेज रही है लेकिन गिरिराज सिंह की आपत्ति के बाद उनके विरोधी खुलकर उनकी चुटकी ले रहे हैं.
बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार अब गिरिराज सिंह पर खूब चुटकी ले रहे हैं कि उनका कहना है कि जो दूसरों को पाकिस्तान भेजने की बात कहते थे वो बेगूसराय जाने पर ही आपत्ति जता रहे हैं.