scorecardresearch
 

25 साल पहले सपा-बसपा ने की थी पहली रैली, तब कांशीराम ने कही ये बात

फैजाबाद में 29 मार्च 1993 को आयोजित संयुक्त चेतना रैली में कांशीराम और मुलायम सिंह ने भाजपा के मुकाबले प्रतिपक्षी एका के सवाल पर अलग-अलग विचार व्यक्त किए. मुलायम सिंह यादव ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि भाजपा को सत्तासीन होने से रोकने के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं. जबकि कांशीराम ने अपने संबोधन में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा वी.पी. सिंह की आलोचना की.

Advertisement
X
कांशीराम और मुलायम सिंह यादव (फोटो-इंडिया टुडे अर्काइव)
कांशीराम और मुलायम सिंह यादव (फोटो-इंडिया टुडे अर्काइव)

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के देवबंद में आज रैली कर रहे हैं. 2014 के लोकसभा और 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों में मिली शिकस्त के बाद दोनों दलों ने एक बार फिर साथ आने का फैसला किया है. अतीत बताता है कि 1992 की तरह आज भी कमोबेश उसी स्थिति में दोनों पार्टियां साथ आई हैं. 

अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस और भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बसपा-सपा 1992 में एक साथ आए और दोनों दलों ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा. उस दौरान दोनों पार्टियों ने कई संयुक्त रैलियां कीं जिसमें कांशीराम और मुलायम सिंह यादव मंच साझा किया करते थे. इन रैलियों में कांशीराम बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा करते थे. कई बार तो वह पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की आलोचना करने से भी नहीं चुके. उनका मानना था कि वीपी सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान ही भाजपा की हिन्दुत्वादी राजनीति को बढ़ावा मिला.

Advertisement

दरअसल, 1993 में सपा और बसपा ने मिलकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई थी. सपा-बसपा के साथ आने की पृष्ठभूमि बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना के बाद बनी. 6 दिसंबर 1992 की घटना के बाद 8 दिसंबर 1992 को मुलायम सिंह यादव दिल्ली स्थित बसपा कार्यालय पहुंचे. यहीं कांशीराम और मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन बनाने का फैसला किया. दोनों दलों ने 14 दिसंबर 1992 को मैनपुरी के क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड में संयुक्त रैली की और यह सिलसिला लगातार चलता रहा. दिसंबर 1993 में दोनों दल मिलकर विधानसभा चुनाव लड़े जिसमें सपा को 109 और बसपा को 67 सीटों पर जीत मिली.

सामाजिक कार्यकर्ता ए. आर. अकेला ने कांशीराम के भाषणों का संकलन तैयार किया है. ‘माननीय कांशीराम के ऐतिहासिक भाषण’शीर्षक से संकलित पुस्तक के मुताबिक 1990 के दशक के शुरुआती दिनों में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने कई रैलियां कीं. इसी क्रम में दोनों पार्टियों की ओर से वाराणसी और फैजाबाद में क्रमशः 28-29 मार्च 1993 को संयुक्त रूप से आयोजित विशाल चेतना रैली में इनके गठबंधन को स्थायी होने का दावा किया गया. इन रैलियों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया. वाराणसी के बेनियाबाग की रैली में बसपा के तत्कालीन अध्यक्ष कांशीराम ने संबोधित किया और गठबंधन को स्थायी करार दिया.

Advertisement

इस रैली में कांशीराम ने कहा कि देश में व्यापक परिवर्तन की शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी. इस परिवर्तन की लड़ाई के लिए मुलायम सिंह से कोई अच्छा नेता नहीं दिखता. पिछले चुनाव में भी हमने उनका निःस्वार्थ समर्थन किया था. हमारा मुख्य लक्ष्य जाति के आधार पर तोड़े गए लोगों को जोड़ना है. बराबरी की सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था बनानी है और जिंदगी के हर क्षेत्र में बराबरी लाना है. इसके लिए हमने समाजवादी पार्टी का साथ चुना है. इस रैली को मुलायम सिंह यादव ने भी संबोधित किया.

इसी तरह फैजाबाद में आयोजित संयुक्त चेतना रैली में कांशीराम और मुलायम सिंह ने बीजेपी के मुकाबले प्रतिपक्षी एका के सवाल पर अलग-अलग विचार व्यक्त किए. मुलायम सिंह यादव ने अपने भाषण में स्पष्ट किया, ‘भाजपा को सत्तासीन होने से रोकने के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं.’ जबकि कांशीराम ने अपने संबोधन में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा वी.पी. सिंह की आलोचना की. कांशीराम ने कहा, ‘भाजपा की राजनीतिक शक्ति का इजाफा वी.पी. के प्रधानमंत्रित्वकाल में हुआ.’

इसी रैली में कांशीराम और मुलायम सिंह यादव के सम्मान में ‘मिल गये मुलायम कांशीराम-हवा हो गए जै श्री राम’का नारा लगाया. उन दिनों यह नारा बहुत प्रसिद्ध हुआ और जन जन की जुबान पर चढ़ा हुआ था. बहरहाल, पत्रकारों को बहुजन समाज के लिए दुश्मन बताते हुए कांशीराम ने कहा, ‘सामाजिक परिवर्तन से ज्यादा जरूरी राजनैतिक परिवर्तन है. समाजवादी पार्टी परिवर्तन की दिशा में संघर्षरत है. बसपा ने सपा के इस दृष्टीकोण को देखकर उससे समझौता किया है. बसपा-सपा का यह गठबंधन टिकाऊ रहेगा.’

Advertisement

कांशीराम का यह भी कहना था कि, ‘हालांकि हमारी पार्टी किसी से तालमेल के खिलाफ है, क्योंकि हमारी लड़ाई मात्र सत्ता की नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन और मानवतावाद की है. हमारी इस लड़ाई में मुलायम सिंह यादव मदद के लिए सामने आए हैं. इसलिए हमने उन्हें इस लड़ाई की कामयाबी में सहयोगी बनाया है. 6 दिसंबर 1992 की घटना के बाद उन्होंने इस मोर्चे को संभालने के लिए हमसे तालमेल के लिए हाथ बढ़ाया तो इसके लिए इस जिम्मेदारी को और मजबूती देने में हम उनका सहयोग कर रहे हैं. क्योंकि हम इस देश की सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन के लिए देशव्यापी लड़ाई लड़ रहे हैं.’

कांशीराम ने अयोध्या की घटना के बाद हुई देश में प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि जब इस बात का सबको पता है कि बाबरी मस्जिद गिराना संविधान के खिलाफ नहीं बल्कि अनैतिक कार्य है और प्रधानमंत्री को इसके लिए बार-बार अवगत कराने के बाद भी वे नहीं माने और कांग्रेस तथा भाजपा अपनी मिली-भगत की रणनीति का परिचय दे बैठे जिसका खामियाजा मुस्लिम भाइयों को भुगतना पड़ा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement