scorecardresearch
 

Karakat Lok Sabha Chunav Result 2019: जेडीयू के महाबलि सिंह ने एनडीए से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा को हराया

Lok Sabha Chunav Karakat Result 2019: बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण में वोटिंग हुई. इस सीट पर एनडीए से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा को करारी हार मिली है.

Advertisement
X
Karakat Lok Sabha Election Result 2019
Karakat Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

काराकाट लोकसभा सीट पर जदयू के महाबलि सिंह ने एनडीए से अलग हुए रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को 84542 वोटों से हरा दिया. महाबलि सिंह को 398408 और उपेंद्र कुशवाहा को 313866 वोट मिले. पहले यह बिक्रमगंज संसदीय क्षेत्र में था लेकिन 2008 में इसे अलग सीट का दर्जा मिल गया. काराकाट रोहतास जिले में है जो नक्सली हिंसा के लिए बदनाम है. रोहतास जिला कभी उद्योग का केंद्र होता था लेकिन नक्सली हिंसा ने इसकी कमर तोड़ दी और अब वित्तीय रूप से पिछले और गरीब जिलों में इसका शुमार है. सीट पर मतगणना के दौरान मिलने वाले रुझान और अंतिम परिणाम जानने के लिए इस पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.

कब और कितनी हुई वोटिंग

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण में वोटिंग हुई. इस क्षेत्र में कुल 1580558 मतदाता हैं जिनमें 53.75 प्रतिशत पुरुष और 46.02 प्रतिशत महिलाएं हैं. इस क्षेत्र में कुल 54.47 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई.

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन है प्रमुख उम्मीदवार

चुनाव मैदान में कुल 27 उम्मीदवार हैं. रालोसपा से उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं. पहले वे एनडीए का हिस्सा थे लेकिन इस बार गठबंधन में शामिल हैं. जेडीयू से महाबलि सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इन्हीं दोनों उम्मीदवारों में टक्कर होने की संभावना है

2014 का चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल के कांति सिंह को मात दी थी. कुशवाहा को 338892 वोट और कांति को 233651 वोट मिले थे. जबकि 10185 लोगों ने नोटा पर वोट डाला था.

सामाजिक ताना-बाना

काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इनके नाम हैं-नोखा, गोह, डिहरी, ओबरा, काराकाट और नबीनगर. 2008 में काराकाट नया संसदीय क्षेत्र बना. इसके साथ ही बिक्रमगंज के संसदीय और विधानसभा क्षेत्र को हटा दिया गया. काराकाट में औरंगाबाद जिला के गोह, नबीनगर और ओबरा विधानसभा क्षेत्र हैं जबकि रोहतास जिले के नोखा, डिहरी और काराकाट को शामिल किया गया. नए परिसीमन में बिक्रमगंज विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र का बदल दिया गया और बिक्रमगंज विधानसभा क्षेत्र को काराकाट से जोड़ दिया गया. यहां की एक भी विधानसभा सीट आरक्षित नहीं है और काराकाट लोकसभा जनरल सीट है. काराकाट में साक्षरता दर 73.94 प्रतिशत है, जिसमें से पुरुष साक्षरता 71.13 प्रतिशत और महिला साक्षरता 51.33 प्रतिशत है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement