कर्नाटक के चिकोडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर देशद्रोहियों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया. साथ ही मोदी ने कांग्रेस पर वोट के लिए किसी भी हद तक जाने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जो कांग्रेस वोट के लिए जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाने वालों के साथ खड़ी है, जो कांग्रेस देशद्रोहियों को खुली छूट देने की बात करती है. जो कांग्रेस मोदी को गाली देने के चक्कर में पूरे पिछड़े समाज को ही चोर बता रही है, वो वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को हिंदुस्तान सही से पहचान चुका है. कांग्रेस पर जब भी अस्तित्व का संकट आता है तब वो समाज में बंटवारे का जहर भर देती है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी आपने देखा, कैसे आस्था के आधार पर भाई-भाई में दरार डालने का काम किया.'
मोदी ने कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ लचर रुख रखने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '2009 में मुंबई के आतंकी हमले के बाद चुनाव हुए थे. कांग्रेस ने तब अपने ढकोसला पत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि क्या बताई थी? कांग्रेस ने बताया था कि उन्होंने पाकिस्तान को ये मानने पर मजबूर कर दिया कि धमाकों में पाकिस्तान के नागरिक शामिल है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर घोटालेबाजी का भी आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '2014 से पहले की सरकार में कोई हेलिकॉप्टर घोटाला कर रहा था, कोई 2जी घोटाला, कोई कोयले की खानों में घोटाला और कोई कर्जमाफी में रुपये कमाता था. पिछली सरकार घोटालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही थी.'
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस पर नाटक करने का आरोप लगाया. उन्होंनें कहा, 'इस नाटक के चक्कर में कर्नाटक में विकास के कार्य पूरी तरह ठप हैं. किसान की कर्जमाफी का क्या हुआ? सिंचाई योजनाओं का क्या हुआ? सूखा राहत का क्या हुआ? और गन्ना किसानों की चिंता करने की तो फुर्सत यहां की सरकार को है ही नहीं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बीते 1 वर्ष से यहां नेताओं का जो नाटक चल रहा है, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. नाटक भी ऐसा जिसमें इमोशन है, रिवेंज है और इमोशन तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. हर हफ्ते में, किसी न किसी रैली या प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशन बहे जा रहा है.'
इससे पहले गुजरात के अमरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित किया. इस सीट से बीजेपी ने नारायण काछडिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. पीएम मोदी काछड़िया के लिए वोट मांगने पहुंचे थे.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे सबसे लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में आपकी सेवा करने का अवसर मिला. एक गुजराती के रूप में आपका मुझपर विशेष अधिकार रहा है. पिछले पांच वर्षों में मैंने जो भी निर्णय लिया, उसमें एक कठिन निर्णय भी था. गरीब लोग देश की गरीबी के साथ-साथ देश के युवाओं के सपनों के बारे में जानते थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर