कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मांड्या से उनके बेटे निखिलकुमारस्वामी और हासन से उनके भतीजे प्रज्वल रेवन्ना के चुनाव अभियान को देख रहे जद(एस) नेता के ठिकानों पर जो छापेमारी की गई है, वह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. कुमारस्वामी ने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं के साथ इसके खिलाफ बेंगलुरु में प्रदर्शन करेंगे.
Income Tax officer Balakrishna is a puppet in the hands of the #Modi govt. He should be sacked immediately for misusing his post for #BJP's political benefit.
All the raids conducted since morning are politically motivated to target BJP'S opponents and their sympathisers..1/2
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) March 28, 2019
कुमारस्वामी ने मैसुरू में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मैं बेंगलुरू में एक प्रदर्शन करने जा रहा हूं. पूरे देश को देखने दीजिए कैसे आयकर विभाग का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह छापे राजनीति से प्रेरित हैं.’ गुरुवार तड़के हुई इस छापेमारी के बाद विपक्ष के नेताओं ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि छापेमारी उनलोगों के यहां की गई है जो गौड़ा परिवार से जुड़े दो सदस्यों के चुनाव का काम देख रहे थे. इनमें राज्य के लघु सिंचाई मंत्री सी एस पुत्ताराजू और उनके भतीजे और मैसूरू में जिला पंचायत सदस्य अशोक हैं. बता दें कि निखिल कुमारस्वामी और प्रज्वलरेवन्ना पहली बार कुमारस्वामी और लोक निर्माण मंत्री एच डी रेवन्ना के संरक्षण मेंचुनावी रण में उतरे हैं.
कुमारस्वामी ने बुधवार रात ही छापों की भविष्यवाणी कर दी थी, जिसको दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पहली बारआयकर अधिकारियों ने सरकारी दफ्तरों में भी छापेमारी की. जिनमें हासन में पीडब्ल्यूडी दफ्तर और कनकापुरा में तहसीलदार कार्यालय भी शामिल है.
मुख्यमंत्री ने आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त बी आर बालाकृष्णन पर राजनीतिक एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया और कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद उनकी नजर राज्यपाल का पद हासिल करने पर है.
कुमारस्वामी ने दावा किया है, 'भाजपा के एक नेता ने उन लोगों की सूची अमित शाह को भेजी है, जिन्होंने छापेमारी की कार्रवाई के लिये इसे बालाकृष्णन को भेजा था.' उन्होंने बालाकृष्णन पर भाजपा के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया, और कहा, 'ऐसा लगता है कि वह सेवानिवृत्ति के बाद किसी राज्य के राज्यपाल जैसा कोई पद चाहते हैं.'
कुमारस्वामी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एसयेदियुरप्पा से पूछा, 'क्या वह रुपये के बिना चुनाव जीत सकते हैं.’ हासन में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब तक मेरे साथ श्रृंगेरी शारदंबा और शंकराचार्य का आशीर्वाद है, तब तक कुछ नहीं होगा. कोई भी जो मेरे खिलाफ साजिश कर रहा है या मेरे ऊपर कालाजादू करने की कोशिश कर रहा है, वह बर्बाद हो जाएगा. मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं.'
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धरमैया ने भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा को अगर लगता है कि धमकाने के इन हथकंडों से वो चुनाव जीत जाएंगे, तो वह उनकी गलतफहमी होगी.
हालांकि बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि आयकर विभाग अपना काम कर रहा है और इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.