scorecardresearch
 

Khargone Election Result: बीजेपी के गजेंद्र पटेल ने कांग्रेस के गोविंद सुभान मुजालदा को दी मात

Lok Sabha Chunav Result 2019 khargone के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के गजेंद्र पटेल ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के गोविंद सुभान मुजालदा को 202510 वोटों से हराया है.

Advertisement
X
khargone Lok Sabha Election Result 2019
khargone Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

मध्य प्रदेश की खरगोन लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के गजेंद्र पटेल ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के गोविंद सुभान मुजालदा को 202510 वोटों से हराया है. 

khargone_052419112412.png

इस सीट पर 7वें चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी. यहां पर 77.49 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के आम चुनाव में खरगोन संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में डॉ. गोविंद सुभान मुजालदा(कांग्रेस), गजेंद्र उमराव सिंह पटेल(भारतीय जनता पार्टी),अमित कुमार बाल्के(बहुजन समाज पार्टी) और कामरेड ज्योति गोरे(कम्यूनिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया) हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में जानी करण, शांतिलाल और सेवंति भाभर शामिल हैं.

सामाजिक तानाबाना

1 नवंबर  1956 को मध्य प्रदेश के गठन के साथ ही खरगोन  "पश्चिम निमाड़" के रूप में अस्तित्व में आ गया था. यह मध्य प्रदेश की दक्षिणी पश्चिमी सीमा पर स्थित है. इस जिले के उत्तर में धार, इंदौर व देवास, दक्षिण में महाराष्ट्र, पूर्व में खण्डवा, बुरहानपुर तथा पश्चिम में बड़वानी है. यह शहर नर्मदा घाटी के लगभग मध्य भाग में स्थित है.

Advertisement

2011 की जनगणना के मुताबिक खरगोन की जनसंख्या 26,25,396 है. यहां की 84.46 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 15.54 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. यहां अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या अच्छी खासी है. खरगोन में 53.56 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है और 9.02 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है. यहां पर 17,61,005 मतदाता हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

खरगोन लोकसभा सीट पर पहला चुनाव साल 1962 में हुआ. फिलहाल यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. यहां पर हुए पहले चुनाव में जनसंघ के रामचंद्र बडे को जीत मिली थी. हालांकि अगले चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस के एस बाजपेयी को जीत मिली.

1971 के चुनाव में रामचंद्र ने एक बार फिर वापसी की और कांग्रेस के अमलोकाचंद को मात दी. बीजेपी को पहली बार इस सीट पर जीत 1989 में मिली और अगले 3 चुनावों में उसने यहां पर विजय हासिल की. कांग्रेस ने 1999 में यहां पर फिर वापसी की और ताराचंद पटेल यहां के सांसद बने.

इसके अगले चुनाव 2004 में बीजेपी के कृष्ण मुरारी जीते. 2007 में यहां पर उपचुनाव और कांग्रेस ने वापसी की. कृष्ण मुरारी को इस चुनाव में हार मिली. 2009 में परिसीमन के बाद यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हो गई. यहां पर पिछले 2 चुनावों में बीजेपी की जीत मिली है. यहां की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को बराबरी का मौका दी है.

Advertisement

फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.सुभाष पटेल यहां के सांसद हैं. बीजेपी को यहां पर 7 चुनाव में जीत मिली है तो कांग्रेस को 5 चुनाव में जीत मिली है. खरगोन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. देपालपुल, इंदौर 3,राऊ, इंदौर 1, इंदौर 4, सनवेर,  इंदौर 5, इंदौर 2 यहां की विधानसभा सीटें हैं. इन 8 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस का कब्जा है.

2014 का जनादेश

2014 के चुनाव में बीजेपी के सुभाष पटेल को 649354(56.34 फीसदी) वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के रमेश पटेल को 391475(33.97 फीसदी)वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी 2.71 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement