scorecardresearch
 

बीच चुनाव नीली ड्रेस में वायरल हुई इस महिला की तस्वीर, जानिए कौन हैं ये

एक तस्वीर मध्यप्रदेश में तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें नीली ड्रेस पहने और आंखों में सनग्लासेस लगाए एक महिला चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही है.

Advertisement
X
नीली ड्रेस वाली महिला का नाम योगेश्वरी गोहिते ओंकार है
नीली ड्रेस वाली महिला का नाम योगेश्वरी गोहिते ओंकार है

Advertisement

इस बार लोकसभा चुनाव में कई दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिल रही हैं जिनमें से कुछ तस्वीरें बेहद तेजी से वायरल भी हो रही हैं. हाल ही में ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जिसमे पीली साड़ी पहने एक महिला कर्मचारी हाथों में ईवीएम लेकर पोलिंग बूथ की ओर जा रही है. सोशल मीडिया में ये फोटो इतनी तेज़ी से वायरल हुई थे कि उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाली सरकारी कर्मचारी रातों रात सुर्खियों में आ गई थीं.

वहीं अब ऐसी ही एक तस्वीर मध्य प्रदेश में तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें नीली ड्रेस पहने और आंखों में सनग्लासेस लगाए एक महिला चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग से पहले महिला का फोटो वायरल हुई.

Advertisement

yogeshwari-1_051319054803.jpg

इसके बाद जानकारी निकालने पर पता चला कि नीली ड्रेस वाली महिला का नाम योगेश्वरी गोहिते ओंकार है, जिनकी ड्यूटी गोविंदपुरा आईटीआई के पोलिंग बूथ पर लगाई गई है.

yogeshwari-2_051319054814.jpg

सच्चाई जानने के लिए जब हमने वोटिंग वाले दिन यानी 12 मई को गोविंदपुरा आईटीआई का दौरा किया तो पाया कि सोशल मीडिया में जिस नीली ड्रेस वाली महिला का फोटो वायरल हो रहा है उनकी ड्यूटी यहीं लगाई गई है.

yogeshwari-3_051319054825.jpg

हमने योगेश्वरी से बात करने की कोशिश तो की लेकिन उन्होंने चुनाव ड्यूटी का हवाला देते हुए बात करने से इनकार कर दिया. हालांकि जानकारी के मुताबिक योगेश्वरी भोपाल के ही पिपलानी इलाके में जॉब करतीं हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement