छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की ज्योत्सना चंंद्र दास महंत ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के ज्योति नंद दुबे को 26349 वोटों से हराया. काउंटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ज्योत्सना चंंद्र दास महंत को 523410 वोट मिले, जबकि बीजेपी के ज्योति नंद दुबे को 497061 वोटों से संतोष करना पड़ा.
जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले
23 मई को मतगणना के दिन कैसे चला रुझान
LIVE 18:10 IST- अब तक के रुझानों में कांग्रेस पार्टी की ज्योत्सना चंद्र दास महंत सबसे आगे चल रही हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के ज्योति नंद दुबे दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. देखिए अब तक किसको किसको कितने वोट मिले.
75.32 फीसदी वोटिंग दर्ज
कोरबा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. यहां 75.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 15 लाख 07 हजार 779 वोटर हैं.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
चुनाव मैदान में थे ये प्रत्याशी
कोरबा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने ज्योति नंद दुबे, कांग्रेस पार्टी ने ज्योत्सना चंद्रदास महंत, बहुजन समाज पार्टी ने परमित सिंह, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने ने चंद्र भूषण कंवर और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने तुलेश्वर हीरा सिंह मरकम को चुनाव मैदान में उतारा था. इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे.
पिछली बार किसको मिली जीत
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बंशीलाल महतो ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने करीबी कांग्रेस प्रतिद्वंदी चरणदास महंत को हराया था. पिछले लोकसभा चुनाव में बंशीलाल महतो को 4 लाख 39 हजार दो वोट हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस के चरणदास महंत 4 लाख 34 हजार 737 वोट मिले थे. पिछली बार इस सीट पर कुल 73.35 फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि इस बार बीजेपी ने बंशीलाल महतो का टिकट काट दिया और उनकी जगह ज्योति नंद दुबे को चुनाव मैदान में उतारा है.
कोरबा सीट का इतिहास
कोरबा लोकसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई. इसके बाद यहां साल 2009 में लोकसभा चुनाव हुए और कांग्रेस ने जीत का परचम फहराया. हालांकि साल 2014 में उसे बीजेपी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. कोरबा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आठ विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें भरतपुर-सोनहत (एसएसटी), रामपुर (एसएसटी), पाली-तानाखार (एसएसटी), मनेन्द्रगढ़, कोरबा, मरवाही (एसएसटी), बैकुंठपुर और कटघोरा विधानसभा सीटें शामिल हैं.
कोरबा जिले का गठन 25 मई 1998 को किया गया था. यह एक आदिवासी बहुसंख्यक जिला है, जो छत्तीसगढ़ के उत्तर-मध्य भाग में स्थित है. कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य की पावर कैपिटल कही जाती है. यह जिला बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आता है और मुख्य रूप से आदिवासी द्वारा संरक्षित जनजाति कोरवा (पहाड़ी कोरवा) का बसाया हुआ है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर